google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Ghazipur News: गाजीपुर में मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप हुए दर्दनाक दिल दहलाने वाला हादसा - मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Ghazipur News: गाजीपुर में मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप हुए दर्दनाक दिल दहलाने वाला हादसा - मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

Ghazipur News: गाजीपुर में मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप हुए दर्दनाक दिल दहलाने वाला हादसा की खबर ने गांव में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ...

Ghazipur News: गाजीपुर में मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप हुए दर्दनाक दिल दहलाने वाला हादसा की खबर ने गांव में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस और सभी संबंधित अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर है, और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।

Ghazipur News: गाजीपुर में मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के समीप हुए दर्दनाक दिल दहलाने वाला हादसा
Ghazipur News
यह दुर्घटना गाजीपुर जिले में हुई है, वधू पक्ष के लोगों की बस में हाईटेंशन तार को छू जाने से आग लग गई बस में आग लगने से अब तक पांच शव बाहर निकाले गए हैं। कई लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मऊ के रानीपुर क्षेत्र के खीरियां निवासी लड़की की शादी जनपद के मुहम्मदाबाद के महमूदपुर गांव में तय थी। शादी महाहरधाम के समीप भैरो मंदिर पर होनी थी।

जानकारों के अनुसार, इस घटना का कारण शादी में जा रहे निजी बस में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार को छू जाने से आग लगा, जिससे कई लोग जख्मी भी हुए है। 

मरदह थाना के निकट बस में आग लगने के बाद पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारी तत्काल मौके पर पहुचें। जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं और मौके पर तुरंत राहत कार्य में जुट गए हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वंय इस हादसे को संज्ञान में लिया, और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनके उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को आर्थिक सहायता भी देने का घोषणा किया है।

राज्य मंत्री अनिल राजभर ने भी अस्पताल में घायलों से मिले, उन्होंने बचाव कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।

वही विश्व हिन्दू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष ओमकार नाथ राय ने भी दुख संवेदना व्यक्त किया उन्होनें कहा कि इस दुख की घड़ी में समूचा समाज उनके सा​थ है।