Bollywood News: शाहरुख खान और राम चरण की दोस्ती को दुश्मनी में बदलने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिल चुका है। सबके सामने शाहरुख को विलेन बनाने वा...
Bollywood News: शाहरुख खान और राम चरण की दोस्ती को दुश्मनी में बदलने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिल चुका है। सबके सामने शाहरुख को विलेन बनाने वालों का सारा खेल खत्म हो गया है, क्योंकि सामने से आकर राम चरण की वाइफ शाहरुख खान के सपोर्ट में उतर आई है।
![]() |
Bollywood News |
जी हाँ, राम चरण की वाइफ ने कुछ ऐसा किया है ऐसा कदम उठाया है वो भी इस बीच जब शाहरुख को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। यह दावे हो रहे हैं कि राम चरण शाहरुख खान से बेहद नाराज हैं। दोनों के बीच मामला काफी खराब हो गया है।
ऐसे में उपासना जो कि राम चरण की वाइफ है उन्होंने हेटर्स को बिना कुछ बोले ज़ोर का चांटा मार दिया है। दरअसल राम चरण की पत्नी उपासना कमीनेनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी के प्री वेडिंग बैश की तस्वीरें शेयर की है।
इस दौरान उन्होंने राम चरण सिंह अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही उपासना ने राम चरण के साथ खान की भी वो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो खान के साथ स्टेज पर नोटों पर थिरकते हुए नजर आए थे।
इसके साथ इस तस्वीर में भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी की झलक भी कैद हो गई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उपासना कामिनेनी ने कैप्शन में लिखा अनंत राधिका और पूरे अंबानी परिवार को ढेर सारी बधाई नीता जी और मुकेश जी की मेहमाननवाजी अतुल्य थी। शुक्रिया बेहद अच्छे लोगों के साथ अद्भुत पल बिताए, वहीं शाहरुख खान के साथ खटपट की खबरों के बीच उपासना कामिनेनी लेने की इस पोस्ट ने उन रिपोर्ट्स पर विराम लगा दिया है।
जिसमें राम चरण की शाहरुख खान संग नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही थी। उपासना कामिनेनी इन तस्वीरों में सुपरस्टार रामचरण संग काफीजब खुश नजर आ रही है और फंक्शन्स को एन्जॉय करती है, कोई भी दिखाई दे रही है।
बता दें की उपासना कामिनेनी की मेकअप आर्टिस्ट ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि स्टेज पर बुलवाने के लिए जिस तरह से शाहरुख खान ने सुपरस्टार राम चरण के लिए इडली वड़ा रिमार्क का इस्तेमाल किया, यह उन्हें कतई पसंद नहीं आया।
इसके बाद वह वहाँ से चली गई, लेकिन अब लगता है कि राम चरण की वाइफ ने इस मसले को लगभग खत्म ही कर दिया है।