google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Varanasi News: 9 को काशी आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से ही बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Varanasi News: 9 को काशी आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से ही बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे

Varanasi News: काशी से लगातार 3 बार भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मार्च को अपने संसदीय क्ष...

Varanasi News: काशी से लगातार 3 बार भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र के 44वीं दौरे पर आएंगे। साथ ही शनिवार की रात पार्टी के लोगो से मिलेंगे। वे प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर के साथ ही पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करके फीडबैक ले सकते हैं। अगले दिन 10 मार्च की सुबह पीएम मोदी (PM Modi) बीएलडब्ल्यू हेलिपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे। वापसी में बाबतपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली जाएंगे।

Varanasi News: 9 को काशी आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से ही बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे
Pm Modi News

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट के लोकार्पण और जनसभा से पहले नौ मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र में रात्रि प्रवास करेंगे। पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम और जनसभाओं के बीच के बाद पीएम शनिवार की रात वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से ही बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां वाराणसी के सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और बूथ से लेकर पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे। संगठन की तरफ से पीएम के सामने चुनाव की तैयारियों की पूरी रिपोर्ट पेश की जाएगी।

पिछले दो चुनावों में बूथ स्तर पर मिले मतों और इसे बढ़ाने की कार्ययोजना बताई जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी भी अपने तीसरे चुनाव की रणनीति पर पदाधिकारियों से मंथन करेंगे। फिलहाल, पीएम मोदी के वाराणसी आगमन की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है और तैयारियाें को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी की वाराणसी में ट्रांजिट दौरे की सूचना है। पश्चिम बंगाल से वे वाराणसी पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन हेलिकॉप्टर से आजमगढ़ जाएंगे।