Ghazipur News: भदौरा के प्राथमिक विद्यालय अमौरा में जर्जर हो चुकी इमारते में बच्चे शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हैं। विद्यालय की दीवारों औ...
Ghazipur News: भदौरा के प्राथमिक विद्यालय अमौरा में जर्जर हो चुकी इमारते में बच्चे शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर हैं। विद्यालय की दीवारों और छतों में दिखाई देने वाली चटकी और दरारों से अभिभावकों और शिक्षकों में किसी अनहोनी की आशंका है।
![]() |
Ghazipur News |
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश सिंह का कहना है कि जर्जर और टूटी-फूटी इमारत के बारे में कई बार शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है। संबंधित बीईओ को जाँच और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।