google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Surya Grahan 2024: कुछ घंटों मे लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जाने कहां-कहां दिखेगा - सही समय और सूतक काल - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Surya Grahan 2024: कुछ घंटों मे लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जाने कहां-कहां दिखेगा - सही समय और सूतक काल

Surya Grahan 2024:  हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण का अधिक महत्व है। देश समेत विश्व के कई हिस्सों में ग्रहण को महत्त्वपूर्ण माना जाता है ज्योति...

Surya Grahan 2024: हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण का अधिक महत्व है। देश समेत विश्व के कई हिस्सों में ग्रहण को महत्त्वपूर्ण माना जाता है ज्योतिषियों के अनुसार राहु के द्वारा सूर्य और चंद्र के ग्रास से ग्रहण लगता है।

Surya Grahan 2024: कुछ घंटों मे लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जाने कहां-कहां दिखेगा - सही समय और सूतक काल
Surya Grahan 2024
अतः ग्रहण की अवधि के दौरान पृथ्वी पर राहु का असर अधिक बढ़ जाता है ऐसे में शुभ काम करने की सख्त मना है, साथ ही ना ही खाने पीने की भी सलाह दी जाती है, हालांकि बच्चे बूढ़े एंव बीमार व्यक्ति ग्रहण के समय फल और जल ग्रहण कर सकते हैं इस साल 8 अप्रैल को पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है।

सूर्य ग्रहण का सही समय और सूतक काल के बारे में जानिए -

 सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को संध्याकाल यानी कि रात 9:1 पर शुरू होगा और देर रात 9 अप्रैल को 2:2 पर समाप्त होगा वहीं पूर्ण सूर्य ग्रहण लगभग 7 मिनट का रहने वाला है। 

सूर्य ग्रहण कहॉं कहॉं लगेगा?

यह सूर्य कनाडा, पश्चिमी यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अटलांटिक, आर्कटिक, मेक्सिको, आयरलैंड और इंग्लैंड के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में देखा जा सकेगा।

अन्य देशों में सुबह 9:00 बजे से सूतक लगेगा भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा अतः सूतक भी लागू नहीं होगा इसके अलावा एशिया ऑस्ट्रेलिया अफ्रीका के देशों में भी सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा।

यही कारण है कि यहां सूतक काल भी नहीं लगेगा हालांकि आप दान कर सकते हैं जिससे पुण्य की प्राप्ति होगी ज्योतिषियों के अनुसार 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा यह सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा। 

इस दिन सूतक मान्य नहीं होगा मान्यता है कि सूर्य ग्रहण की अवधि के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना फलदाई होता है और इस मंत्र के जाप से राहु के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है।

CA Dhanajay Tiwari,हिन्द सुरक्षा पार्टी, Hind Suraksha Party