Sport News: दिल्ली में आयोजित हुई खोखो की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब महाराष्ट्र की टीम ने अपने नाम किया इस चैंपियनशिप में 73 टीमों के 13...
Sport News: दिल्ली में आयोजित हुई खोखो की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब महाराष्ट्र की टीम ने अपने नाम किया इस चैंपियनशिप में 73 टीमों के 1300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया खोखो की विश्व चैंपियनशिप अगले साल इंग्लैंड में आयोजित होनी है ऐसे में यह प्रतियोगिता इस लिहाज से काफी अहम रही।
दिल्ली में पिछले दिनों खोखो खेल का रंग जमकर बरसा 5वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और इस खेल में अपनी श्रेष्ठता को साबित करने की हर एक रणनीति पर खुद को खरा उतारा खो खो आमतौर पर मिट्टी का खेल है, लेकिन इस बार इसका अंदाज बदला-बदला दिखा जहां खोखो मैट पर नजर आया वैसे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महाराष्ट्र का दबदबा पुरुष और महिला दोनों वर्ग में दिखा लेकिन बड़ी बात यह रही कि इस खेल को लेकर जिस तरह का जुनून और रोमांच खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के सिर चढ़कर बोला वह बेहद सराहनीय रहा।
खोखो फेडरेशन के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल के मुताबिक खोखो का खेल देश में एक नई ऊंचाई ले रहा है।
और आने वाले समय में यह एक वृहद रूप में नजर आएगा। सुधांशु मित्तल जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश की माटी के खेलों को जो विश्व भर में पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, उसी के चलते आज यह खेल 37 देशों में खेला जाता है। और उनके उत्साह से उन के प्रोत्साहन से हम इसको विश्व स्तरीय गेम बनाने में सफल होंगे।
वहीं खिलाड़ियों ने भी माना कि उनके लिए इस तरह का मंच उन्हें आगे बढ़ाने में बेहद सार्थक साबित हुआ है।
खोखो का खेल फिलहालविश्व स्तर पर 137 देशों में खेला जा रहा है, लेकिन अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे अपनी असली जगह बनानी है, जिसमें इस तरह के प्रयास की जितनी सराहना की जाए कम है।