Noida News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गौतम बुद्धनगर में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान कोलेकर सरगर्मियां तेज है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री...
Noida News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गौतम बुद्धनगर में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान कोलेकर सरगर्मियां तेज है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे जहां जीएल बजाज कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी ने प्रदेश और देश के विकास को लेकर बीजेपी की योजनाओं की जानकारी देते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं। ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में प्रभुत्व वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया।
![]() |
Noida News |
सीएम योगी ने कहा कि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति बनाने में उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा योगदान रहने वाला है। उत्तर प्रदेश की इकोनॉमी में एक लाख करोड़ रुपए की वृद्धि करने वाला है।
सीएम योगी ने प्रभुत्व सम्मेलन में हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश भी की दरअसल सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अलग-अलग वर्गों के लोगों जैसे वकील डॉक्टर इंजीनियर व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं, कि ये वही जनपद है जिसे 2017 से पहले मुख्यमंत्री के लिए अभिशाप माना जाता था, लेकिन आज का समय पूरी तरीके से बदल गया है
नोएडा में आयोजित हुए प्रभुत्व सम्मेलन से पहले सीएम योगी बीते दिनों गाजियाबाद के दौरे पर रहे थे, इस दौरान सीएम योगी ने गाजियाबाद में प्रभुत्वसम्मेलन में हिस्सा लिया था। और बीजेपी सरकार के नीतियों को जनता के बीच साझा किया था।