google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Ghazipur News: कक्षा 1से 8 तक के सभी विद्यालय समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा। - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Ghazipur News: कक्षा 1से 8 तक के सभी विद्यालय समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।

Ghazipur News:   जिस प्रकार से धूप का कहर बरकरार है उसको ध्यान में देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर बेसिक अधिकारी हेमंत राव द्वारा एक प्...

Ghazipur News:  जिस प्रकार से धूप का कहर बरकरार है उसको ध्यान में देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर बेसिक अधिकारी हेमंत राव द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया जिसमें कक्षा 1से 8 तक के सभी विद्यालय समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।

Ghazipur News: कक्षा 1से 8 तक के सभी विद्यालय समय प्रातः 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।, ghazipur-news-bsa-issued-order-news-of-relief-for-students-of-class-1-to-8
Ghazipur News
इस आदेश को अभिभावकों ने सराहा और कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए अच्छा कदम है, कि बच्चों को धूप के कहर से बचाया जाए। 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक के समय में विद्यालय चलाना अच्छा निर्णय हो सकता है।

यह शिक्षा विभाग के द्वारा उठाए गए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को महत्वपूर्णता देता है। इस निर्देश का पालन करना बच्चों के लिए धूप के हानिकारक प्रभावों से बचाव करने में मदद करेगा।