google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जानिए: समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र मे क्या क्या है - Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

जानिए: समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र मे क्या क्या है - Purvanchal Samachar

समाजवादी पार्टी ने आज अपना घोषना पत्र जारी कर दिया है।  Samajwadi Party Manifesto समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र निम्न है- समाजवादी पार्टी ने...

समाजवादी पार्टी ने आज अपना घोषना पत्र जारी कर दिया है। 

जानिए: समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र मे क्या क्या है - Purvanchal Samachar, samajwadi-party-manifesto-lok-sabha-elections
Samajwadi Party Manifesto

समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र निम्न है-

  • समाजवादी पार्टी ने घोषण पत्र में राशन कार्ड धारको को हर फैमिली को 500 रुपये का मोबाइल डेटा मुफ्त भी मिलेगा।
  • मुफ्त राशन योजना में मिलने वाले गेहूं की जगह आटा देने का वादा
  • युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू करने का भी वादा किया है।
  • पुलिस समेत सभी सरकारी विभागों की नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा भी किया है।
  • मनरेगा में मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये करने का वादा किया है। 
  • सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पद तत्काल भरने का वादा किया है। 
  • ड़कियों के लिए बड़ा एलान किया, घोषणा पत्र के अनुसार, सरकार बनने पर केजी से पीजी तक लड़कियों को फ्री शिक्षा मिलेगी।
  • संसद और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करने का वादा
  • महिलाओं को डायरेक्ट कैश बेनिफिट का वादा
  • जातिगत जनगणना कराने का वादा
  • मुफ्त राशन योजना में मिलने वाले गेहूं की जगह आटा देने का वादा

अब देखने वाली बात यह है कि सपा के इस घोषणा पत्र पर जनता कितना खड़ा उतरती है।