google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 गौतम बुद्ध नगर सीट से समाजवादी पार्टी ने राहुल अवाना को दिया झटका, दोबारा महेंद्र नागर पर खेला दांव - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

गौतम बुद्ध नगर सीट से समाजवादी पार्टी ने राहुल अवाना को दिया झटका, दोबारा महेंद्र नागर पर खेला दांव

Election: लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार तय कर रही है इसीकड़ी में सपा ने डिंपल यादव शिवपाल सिंह यादव समेत 40 से...

Election: लोकसभा चुनाव के मध्य नजर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार तय कर रही है इसीकड़ी में सपा ने डिंपल यादव शिवपाल सिंह यादव समेत 40 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है, मगर एक लोकसभा सीट ऐसी भी हैंं।

गौतम बुद्ध नगर सीट से समाजवादी पार्टी ने राहुल अवाना को दिया झटका, दोबारा महेंद्र नागर पर खेला दांव , noida news, purvanchal samachar

जहां सपा अपने उम्मीदवार को दोबार बदल चुकी है, लेकिन अभी भी इस सीट पर नाम समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को लेकर सपा के खेमे में हलचल है।

कौन सी है यह लोकसभा सीट और क्यों समाजवादी पार्टी को इस लोकसभा सीट पर बार-बार अपना प्रत्याशी बदलना पड़ रहा है 

लोकसभा चुनाव के ऐलान और नामांकन प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से सभी सियासी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं। बीजेपी सपा बसपा कांग्रेस सभी लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे हैं, कहीं ये पार्टियां पुराने चेहरों को उतार रही है, तो कहीं नए चेहरों पर दांव खेलकर उन्हें उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतार रही है। 

मगर कई लोकसभा सीट ऐसी है, जहां सियासी दल अपने उम्मीदवारों को बदलते नजर आ रहे हैं ऐसा ही देखने को मिला सपा उम्मीदवारों की लिस्ट में दरअसल समाजवादी पार्टी ने पहले गौतम बुद्ध नगर से महेंद्र नागर को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था।

लेकिन दो दिन बाद ही सपा को अपना फैसला बदलना पड़ गया तमाम बैठकों के बाद समाजवादी पार्टी ने गौतम बुद्ध नगर सीट पर सियासी समीकरणों को दुरुस्त करने के लिए राहुल अवाना को टिकट दे दिया है। मगर फिर भी बात बनती नहीं दिखी राहुल अवाना के नाम पर सपा के खेमे में गौतम बुद्ध नगर में सहमति बनती नहीं दिखी। और सपा के स्थानीय नेताओं के बीच यह तय नहीं माना जा रहा था, कि राहुल अवाना समाजवादी पार्टी की टिकट पर गौतम बुद्धनगर से चुनाव लड़ेंगे।

क्योंकि पहले कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के बीच महेंद्र नागर को उम्मीदवार बनाने को लेकर पार्टी के फैसले पर असंतोष दिखा था। और जब राहुल अवाना को उम्मीदवार बनाया गया तो महेंद्र नागर का सियासी खेमा नाराज हो गया जिसके चलते फिर से हालात बिगड़ते दिखाई दिए और गौतम बुद्ध नगर में सपा के खेमे में मची हलचल की धमक लखनऊ तक देखी गई।

फिर लखनऊ में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में मंथन के बाद गौतम बुद्ध नगर सीट पर सपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया और महेंद्र नागर को गौतम बुद्ध नगर से सपा के प्रत्याशी बना दिया गया।

फिलहाल के लिए सपा से उम्मीदवार महेंद्रनागर गौतम बुद्ध नगर सीट पर साइकिल के निशान को थाम जनता के बीच जनाधार की तलाश में निकल पड़े हैं महेंद्र नागर के सामने जीत दर्ज करने के लिए तमाम चुनौतियां हैं, और महेंद्र नागर का मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी महेश शर्मा से जो फिलहाल गौतम बुद्ध नगर के सांसद भी हैं।