Ghazipur News: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव स्थित खेत में आग लगने से गेहू जलकर नष्ट हो गया। बता दे कि बिजली के तार आपस में सटने के...
Ghazipur News: दिलदारनगर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव स्थित खेत में आग लगने से गेहू जलकर नष्ट हो गया। बता दे कि बिजली के तार आपस में सटने के दौरान चिंगारी से अचानक आग लग गया।
जबकत गांव के लोग आग बुझाने के लिए आए तबकत काफी फसले जलकर नुकसान हो चुकी थी। गांव वालो ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। इस आगजनी में माजिद, सैन्यार, जावेद और सोहराब का फसल नुकसान हुआ है।