Haryana News: हरियाणा के हिसार लोक सभा सीट से सांसद बृजेंद्र चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सुबह ट्वीट कर पार्टी छोड़ने का ...
Haryana News: हरियाणा के हिसार लोक सभा सीट से सांसद बृजेंद्र चौधरी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सुबह ट्वीट कर पार्टी छोड़ने का फैसला किया और फिर दोपहर में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
कांग्रेस का हाथ थामने से पहले चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर उनसे मुलाकात की थी। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने लिखा कि आज का दिन है मेरे लिए हर्ष से भरा हुआ है।
इस्तीफा का कारण
मीडिया से बात के सामने उन्होनें कहा कि, भाजपा से इस्तीफा के कई कारण रहा जिसमें 2 अक्टूबर को हमने जींद में रैली की थी। उसमें एक और चीज़ जो उठाई गई थी, वो जो गठबंधन था हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी (JJP) के गठबंधन इस्तीफा का कारण रहा।
बीजेपी से अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए बृजेंद्र चौधरी ने एक्स पर लिखा, 'मैंने राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. मुझे हिसार लोकसभा सीट से एक सांसद के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं.'