Jaunpur News: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बड़ी खबर आपको बता रहे है। हादसा कार और ट्रक के बीच टक्कर में हुआ...
Jaunpur News: जौनपुर में भीषण सड़क हादसा 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बड़ी खबर आपको बता रहे है। हादसा कार और ट्रक के बीच टक्कर में हुआ। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी लाया गया है।
आपको बता दे कि, मृतक परिवार सीतामढ़ी के रीगा स्थित स्टेशन रोड का रहने वाला थे। और सभी लोग एक साथ रीगा से किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने प्रयागराज रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में हादसा हो गया, हादसा उसे वक्त हुआ जब जौनपुर से आजमगढ़ के प्रसाद तिराहे पर कार पहुंची थी। इसी दौरान ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई मृतकों में चार पुरुष जबकि दो महिलाएं शामिल है।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, लेकिन उसका ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। ये हादसा शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसादतिराहे के पास हुआ है।