google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Ghazipur News: लोक सभा प्रत्याशी ने कहा कि अपने संसद निधि का पूरा हिसाब जनता को दूंगा - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Ghazipur News: लोक सभा प्रत्याशी ने कहा कि अपने संसद निधि का पूरा हिसाब जनता को दूंगा

Lok Sabha Election: हिन्द सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी धनंजय  तिवारी ( CA Dhananjay Tiwari ) लगातार जनसम्पर्क कर रहें है। उन्होंने 9 मई को न...

Lok Sabha Election: हिन्द सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी धनंजय  तिवारी (CA Dhananjay Tiwari) लगातार जनसम्पर्क कर रहें है। उन्होंने 9 मई को नामंकन भी ​किया है।

CA Dhananjay Tiwari,हिन्द सुरक्षा पार्टी के प्रत्याशी धनंजय  तिवारी, Lok Sabha Election:, hind-suraksha-party-candidate-lok-sabha-election-ca-dhananjay-tiwari-ghazipur-news, IMAGE

धनंजय तिवारी  ब्राह्मण परिवार से आते है। वह पेशे से सीए है रौजा पर इनका आफिस है, 2018 से यह अपना प्रैक्टिस कर रहे हैं वह मूल रूप से वह डुहिया के निवासी हैं।

व्यापारीयों में भी उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। पूर्वांचल समाचार से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर मै यह चुनाव जीता तो गाजीपुर में विकास की गंगा बहेगी, उन्होनें कहा कि मै एक स्वंय युवा हूॅं। और युवा शक्ति उनके सा​थ है। 

इसके सा​थ ही उन्होनें कहा कि मेरी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं,किसी उम्मीदवार से नहीं, मेरी लड़ाई इस व्यवस्था से है जिसको मुझे बदलना है।

उन्होने बताया कि गाजीपुर में विश्वविद्यालय का जो सपना युवाओं का है उसे मै अवश्य पूरा करूंगा। युवाओं के लिए जिले में खेल का मैदान, इसके सा​थ ही व्यापारी बंधुओं के लिए सुगम ऋृण का सुविधा उपलब्ध कराना, एंव अपने संसद निधि का पूरा हिसाब जनता को दूंगा।