Ghazipur News: गाजीपुर जिले के बहादुरगंज क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने व...
Ghazipur News: गाजीपुर जिले के बहादुरगंज क्षेत्र में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले रेयाज़ अहमद अंसारी, उनकी पत्नी निकहत परवीन और दो अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
![]() |
रविवार देर रात पुलिस ने रेयाज़ अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि एएसपी (ग्रामीण) अतुल कुमार सोनकर ने की है।
कासिमाबाद थाना प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि गिरोह की गतिविधियों से इलाके में लोगों में डर का माहौल बना रहता था, जिसकी वजह से वे शिकायत दर्ज कराने से हिचकते थे।
जिला प्रशासन ने 29 अगस्त को इस गिरोह का गैंग चार्ट मंजूर किया था, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।