Ghazipur News: चेतना प्रवाह मंच की मासिक विचार गोष्ठी सुरेन्द्र नाथ भारती जी के आवास पर आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श...
Ghazipur News: चेतना प्रवाह मंच की मासिक विचार गोष्ठी सुरेन्द्र नाथ भारती जी के आवास पर आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री सीताराम गुप्त ने की। बैठक का विषय था – “जनप्रतिनिधियों एवं संसद और विधान मंडलों में उच्चस्तरीय आचरण”।
![]() |
Purvanchal Samachar |
वक्ताओं ने राजनीति के बढ़ते अपराधीकरण और धनबल-बाहुबल के प्रयोग पर भी चिंता जताई। वक्ताओं का कहना था कि चुनाव में टिकट देने की प्रक्रिया पारदर्शी और नैतिक होनी चाहिए, तभी लोकतंत्र की नींव मजबूत रह सकती है।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि संसद की कार्यवाही में बाधा डालने वाले सांसदों का वेतन-भत्ता रोका जाना चाहिए। “काम नहीं तो वेतन नहीं” का नियम लागू करने की मांग सर्वसम्मति से रखी गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।
गोष्ठी में सुरेन्द्र नाथ भारती, प्रो .युधिष्ठिर तिवारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक जिला संघ चालक जयप्रकाश जी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक एम. सी. लाल, राम आयोध्या राय, जयकुमार राय, विजयशंकर राय,विजेंद्र दुबे, रमाकांत द्विवेदी, ज्ञानचन्द्र जी, डॉ. जे.बी. गुप्त और प्रो. जयदीप पाण्डेय सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।