google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 संसद के आचरण पर चेतना प्रवाह मंच की गोष्ठी, में हुआ विमर्श - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

संसद के आचरण पर चेतना प्रवाह मंच की गोष्ठी, में हुआ विमर्श

Ghazipur News: चेतना प्रवाह मंच की मासिक विचार गोष्ठी सुरेन्द्र नाथ भारती जी के आवास पर आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श...

Ghazipur News: चेतना प्रवाह मंच की मासिक विचार गोष्ठी सुरेन्द्र नाथ भारती जी के आवास पर आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री सीताराम गुप्त ने की। बैठक का विषय था – “जनप्रतिनिधियों एवं संसद और विधान मंडलों में उच्चस्तरीय आचरण”।

Chetna prvah manch, purvanchal samachar news,image
Purvanchal Samachar
श्री सीताराम गुप्त ने कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है, लेकिन विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार हंगामा और शोर-शराबा करना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सरकार का विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है, मगर संसद की कार्यवाही ठप करना और जनता की आवाज को दबाना गलत है। संसद में बहस और विचार-विमर्श से ही लोकतंत्र मजबूत होता है।

वक्ताओं ने राजनीति के बढ़ते अपराधीकरण और धनबल-बाहुबल के प्रयोग पर भी चिंता जताई। वक्ताओं का कहना था कि चुनाव में टिकट देने की प्रक्रिया पारदर्शी और नैतिक होनी चाहिए, तभी लोकतंत्र की नींव मजबूत रह सकती है।

Ca dhanajay Tiwari, purvanchal samachar, image

बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि संसद की कार्यवाही में बाधा डालने वाले सांसदों का वेतन-भत्ता रोका जाना चाहिए। “काम नहीं तो वेतन नहीं” का नियम लागू करने की मांग सर्वसम्मति से रखी गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा।

गोष्ठी में सुरेन्द्र नाथ भारती, प्रो .युधिष्ठिर तिवारी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक जिला संघ चालक जयप्रकाश जी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक एम. सी. लाल, राम आयोध्या राय, जयकुमार राय, विजयशंकर राय,विजेंद्र दुबे, रमाकांत द्विवेदी, ज्ञानचन्द्र जी, डॉ. जे.बी. गुप्त और प्रो. जयदीप पाण्डेय सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।