google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 गाजीपुर में उर्वरक ब्लैक मार्केट पर प्रशासन का शिकंजा, दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

गाजीपुर में उर्वरक ब्लैक मार्केट पर प्रशासन का शिकंजा, दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित

Ghazipur News: जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने उर्वरक की कालाबाजारी और विक्रय में हो रही अनियमितताओं को रोकने के लिए दुकानों की अचानक जांच ...

Ghazipur News: जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने उर्वरक की कालाबाजारी और विक्रय में हो रही अनियमितताओं को रोकने के लिए दुकानों की अचानक जांच करवाई है।
Ghazipur News, गाजीपुर में उर्वरक ब्लैक मार्केट पर प्रशासन का शिकंजा, दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित, Purvanchal Samachar, image
Purvanchal Samachar 
इस दौरान दो खाद भंडारों — सुरेन्द्र खाद एवं बीज भण्डार (आदर्श गांव) और रौनक खाद भण्डार (कटैला) — के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए, क्योंकि जांच में ये विक्रेता क्रय-विक्रय नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

जिला कृषि विभाग के मुताबिक, निजी और सहकारी क्षेत्र मिलाकर कुल 11,504 मीट्रिक टन यूरिया, 6,369 मीट्रिक टन डीएपी, 4,165 मीट्रिक टन एनपीके, 3,466 मीट्रिक टन एसएसपी और 972 मीट्रिक टन पोटाश विभिन्न थोक और खुदरा भंडारों में संग्रहीत था। ये आंकड़े विभाग द्वारा हाल ही में हुए निरीक्षणों से प्राप्त हुए।

अधिकारी किसानों से विशेष रूप से अपील कर रहे हैं कि वो उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक ही प्रयोग करें। साथ ही सुझाव दिया गया है कि हरी खाद, कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट,नैनो-डीएपी या नैनो-यूरिया जैसे उन्नत विकल्पों की ओर रुख करें, ताकि उत्पादकता बेहतर हो और पर्यावरण को भी कम नुकसान हो।