Ghazipur News: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने हाल ...
![]() |
Purvanchal Samachar |
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल की और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने यह जीत पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को समर्पित की।
सुजीत यादव ने इसे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया।
उन्होंने कहा कि सूर्य कुमार यादव ने अपने खेल से यह संदेश दिया है कि भारत अपने दुश्मनों को किसी भी सूरत में बख्शने वाला नहीं है। उनके इस कदम से न केवल पूरे देशवासियों का सिर गर्व से ऊँचा हुआ है, बल्कि गाजीपुर के लोग भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा –
सूर्य कुमार यादव ने देश और सैनिकों का मान बढ़ाया है। यह कदम समाज के युवाओं और पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। जो लोग देश में रहकर देश का विरोध करते हैं और पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, उनके लिए यह जवाब है।"
उन्होंने आगे बताया कि कप्तान सूर्य कुमार यादव जब गाजीपुर पधारेंगे तो उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया जाएगा।