google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 रेजांगला रज पवित्र कलश यात्रा का गाजीपुर में होगा भव्य स्वागत:- सुजीत यादव - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

रेजांगला रज पवित्र कलश यात्रा का गाजीपुर में होगा भव्य स्वागत:- सुजीत यादव

Ghazipur News:  अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ गाजीपुर के कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक कृष्ण मण्डपम नन्...

Ghazipur News: अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ गाजीपुर के कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक कृष्ण मण्डपम नन्दगंज दवोपुर में जिलाध्यक्ष सुजीत यादव की अध्यक्षता में सम्पन हुए जिसमे मुख्यरूप से पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव उपस्थित थे।
Ghazipur News - रेजांगला रज पवित्र कलश यात्रा का गाजीपुर में होगा भव्य स्वागत:- सुजीत यादव,Purvanchal Samachar, image
रेजांगला रज
बैठक में यादव महासभा के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव रमेश यादव का भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में समाज सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। 

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन दहेज प्रथा और नशे की कुरीति के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाएगा। कोर कमेटी के सदस्यों ने संकल्प लिया कि समाज को दहेज-मुक्त और नशा-मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा गाँव-गाँव तक इस संदेश को पहुँचाया जाएगा।
Ca dhanajay Tiwari purvanchal samachar, image
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया की रिजंग ला रज पवित्र कलश यात्रा उत्तर प्रदेश 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगी इस बीच जब भी जनपद गाजीपुर में पहुँचेगी हम लोग ढोल नगाड़ों से हजारों की संख्या में स्वागत अभिनंदन करेगे।

इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ नेता सूरज राम बाघी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान यादव, प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र यादव , जिलापंचायत प्रत्याशी अजय करैला , सीनियर वकील विजय शंकर यादव , जिला प्रवक्ता सुभाष यादव ,प्रधान सुदर्शन यादव , फौजी सुरेन्द्र यादव,फौजी उमा यादव , फौजी अभय यादव ठेकेदार, पूर्व प्रधान जमुना बिन्द सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सभी ने संगठन की एकजुटता और समाज सुधार की दिशा में सक्रिय योगदान देने का वादा किया।