Ghazipur News: पिछड़ा दलित विकास महासंघ व यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं...
Ghazipur News: पिछड़ा दलित विकास महासंघ व यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। इस भेंट को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, जिसमें कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
![]() |
Purvanchal Samachar |
मुलाकात के दौरान यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रमेश यादव, सपा नेता राधेश्याम यादव, पूर्व सीएमओ डॉ. एस.एन. यादव, सपा के वरिष्ठ नेता विजाधर यादव, इस्पेक्टर रामअवतार यादव, सपा नेत्री आशा यादव और समाजसेवी अशोक यादव उपस्थित रहे।
इसके पश्चात, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव अपनी पत्नी पुनीता सिंह खुशबू के साथ समाजवादी पार्टी मुख्यालय पहुँचे और कार्यालय प्रभारी, पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव से भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।
राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को महत्व दिया जा रहा है। पिछले वर्ष भी सुजीत यादव की शिवपाल यादव से मुलाकात के बाद उनके सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हुई थीं। हालांकि, उस समय सुजीत यादव ने इसे मात्र शिष्टाचार भेंट करार दिया था और कहा था कि समय आने पर वे अपने निर्णय की घोषणा करेंगे।
स्थानीय राजनीति में सक्रिय सुजीत यादव की यह भेंट फिर से चर्चाओं का विषय बन गई है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसका असर जिले की सियासत पर देखने को मिल सकता है।