google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Ghazipur News: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु बैठक संपन्न - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Ghazipur News: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु बैठक संपन्न

Ghazipur News: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "मेरा युवा भारत" पोर्टल के तहत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्...

Ghazipur News: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा "मेरा युवा भारत" पोर्टल के तहत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 का आयोजन किया जा रहा है। यह क्विज़ 15 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा, जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ना है।

Ghazipur News: विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु बैठक संपन्न, पूर्वांचल न्यूज,Purvanchal Samachar, image
Ghazipur News 
इसी क्रम में पीजी कॉलेज गाजीपुर में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में माय भारत मुख्यालय, नई दिल्ली से प्राप्त आईईसी मटेरियल और वीडियो को सभी के साथ साझा किया गया तथा उसका प्रैक्टिकल डेमो भी प्रस्तुत किया गया।

युवाओं को मिलेगा प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर

लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुसार, युवाओं को विकसित भारत के भविष्य निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। इस क्विज़ में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा शामिल हो सकते हैं।


  • प्रतियोगिता में 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें 10 मिनट की अवधि में हल करना होगा।
  • यह क्विज़ पूरी तरह निशुल्क है।
  • प्रथम 10 हजार विजेताओं को पुरस्कार दिया जाएगा।
  • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद करने का विशेष अवसर मिलेगा।

प्राचार्य ने की अपील

प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने कॉलेज के सभी समूहों में इस सूचना को साझा करते हुए छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे इस राष्ट्रीय महत्व की प्रतियोगिता में अवश्य भाग लें और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।

बैठक में रहे उपस्थित

इस अवसर पर दिलीप कुमार (जिला युवा कल्याण अधिकारी), प्रो. डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. रवि शंकर सिंह, डॉ. श्रीमती प्रतिमा सिंह एवं डॉ. अरुण कुमार सिंह सहित कई शिक्षाविद मौजूद रहे।