google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जानिए क्यों: इस बार दिन में निकाला गया बाबा लाट भैरव जी का भव्य बारात - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

जानिए क्यों: इस बार दिन में निकाला गया बाबा लाट भैरव जी का भव्य बारात

Varanasi News:  इस बार बाबा लाटभैरव जी की बारात  (शोभायात्रा) का दृश्य कुछ अलग रहा। परंपरा के अनुसार यह बारात प्रायः रात्रि में निकलती है, ल...

Varanasi News: इस बार बाबा लाटभैरव जी की बारात (शोभायात्रा) का दृश्य कुछ अलग रहा। परंपरा के अनुसार यह बारात प्रायः रात्रि में निकलती है, लेकिन इस वर्ष चंद्रग्रहण की वजह से इसे सुबह ही आयोजित किया गया, जबकि ग्रहण रात में 9 बजकर 58 मिनट पर होना तय है। 
जानिए क्यों: इस बार दिन में निकाला गया बाबा लाट भैरव जी का भव्य बारात (Purvanchal Smachar) Varanasi News, image
Purvanchal Samachar 
अष्टभैरव मंदिर से निकली इस बारात में बाबा को फूल-मालाओं से भव्य रूप से सजाया गया था। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे मार्ग पर भक्तिमय वातावरण बना रहा। आयोजन का मुख्य कारण यह था कि शाम और रात में ग्रहण पड़ने की वजह से धार्मिक अनुष्ठानों को 
उससे पहले संपन्न करना पड़ा।

यह आयोजन एक ओर परंपरा को निभाने का प्रतीक था, तो दूसरी ओर श्रद्धालुओं की गहरी आस्था का परिचायक भी। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस तरह के अवसर वाराणसी की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करते हैं।