पिछले साल 16 सितंबर को रिलीज हुई अवतार Avatar 2: The Way of Water ने भारत में अच्छा खासा बिजनेस किया था और वर्ल्ड वाइड में जबरदस्त कमाई क...
पिछले साल 16 सितंबर को रिलीज हुई अवतार Avatar 2: The Way of Water ने भारत में अच्छा खासा बिजनेस किया था और वर्ल्ड वाइड में जबरदस्त कमाई की थी।
![]() |
avatar ott release |
अगर आप थियेटर में अवतार 2 नही देख पाये है, तो आप के लिए खुशखबरी की बात है। अब आप घर बैठे अवतार 2 का आंनद ले सकते हैंं। अवतार 2 बहुत जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है। 7 जून को भारत के ओटीटी प्लेटफार्म Ott Platform हाटस्टार पर स्ट्रीमिंग होने वाली है। अंग्रेजी के साथ यह फिल्म हिन्दी,कन्न्ड़,तमिल मलयालम एंव अन्य भाषाओं में स्ट्रीमिंग होगा। वही अवतार मूवी 2012 मे आई थी। अवतार के फ्रेंड पर अब मोबाइल और टीवी,लैपटाप पर इसे देख सकते है।
फिल्म ने चीन में 18.8 करोड़ डॉलर लगभग 1,547 करोड़ कमाए हैं। उसके बाद फ्रांस है, जहां इस फिल्म का कलेक्शन लगभग लगभग 881 करोड़ रुपये कमाए हैं।