google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ actress Jennifer Mistry accuses Asit Modi of sexual harassment - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ actress Jennifer Mistry accuses Asit Modi of sexual harassment

 तारक मेहता का उल्का चश्मा  Tarak Mehta Ka Ulka Chashma शो के मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री बंसी...

 तारक मेहता का उल्का चश्मा  Tarak Mehta Ka Ulka Chashma शो के मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने शो के निर्माता असित कुमार मोदी के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज करवाया है जेनिफर का कहना है कि असित ने कई बार उनसे सेक्सुअल फेमस मांगे हैं शुरुआत में उन्होंने चीजों को इग्नोर किया क्योंकी उन्हे डर था की कही काम  मिलना बंद न हो जाए।  

‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ actress Jennifer Mistry accuses Asit Modi of sexual harassment, image
 Tarak Mehta Ka Ulka Chashma News


उन्होने कहा कि यहॉ हर कोई लेबर की तरह है। जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने तारक मेहता का उल्का चश्मा के शो के निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन शोषण का आरोप जब से लगाया है। यह सुनकर लोग हैरान है।

अपने साथ हुए इस घटना के लेकर ई टाइम्स को बताया की मैने शो ​छोड़ दिया है। 6 मार्च को मैनें ''तारक मेहता का उल्टा चश्मा'' के लिए अपरा आखिरी एपिसोड शूट किया था, मुझे शो का सेट छोड़कर जाना पड़ा क्योंकि सोहेल रमाणी और जतिन बजाज ने मुझे ​बेइज्जत किया था। 7 मार्च को होली के दिन मेरी शादी का एनिवर्सरी भी थी। मैने पहले ही टीम को बता दिया ​था, कि मेरी शादी की सालगिरह है। और मुझे  उस दिन हाफ — डे चाहिए होगा, मैंने कहा मुझे दो घंटे के लिए घर जाने दें, क्योंकि मेरी बेटी मेरा इंतजार कर रही है, मुझे वहा जाने नहीं दे रहे थे।

प्रोजेक्ट मैनेजर ने मुझे चार बार सबके सामने गेट आउट कहा और ब​हुत ही बुरी तरह से बात की, क्रिएटिव पर्सन ने मेरी कार को रोका और ये सब  सीसीटीवी कैमरा में कैद है, मैने उनसे कहा कि मै 15 वर्ष इस शो मे कार्य किया है।


और आप मेरे साथ ऐसे जबरदस्ती नहीं कर सकते है। मुझे लगा कि ये लोग मुझे कॉल करेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ।


इन लोगों ने मुझे 24 मार्च को नोटिस भेजा और कहा कि मेरी वजह से इनका नुकसान हुआ, फिर डराने का प्रयास की, मैने 4 अप्रेल को उन्हें मैसेज किया कि ये यौन शोषण है।

इन लोगों ने मुझ पर इल्जाम लगाया कि मै ये सब पैसे एंठने के लिए कर रही हूॅ।

मैने तभी ठान लिया था, कि मै उनको पब्लिक के सामने माफी मंगवा कर रहूंगी, पहले भी कई बार ऐसा हुआ है, मेरे साथ लेकिन मैंने इग्नोर किया था। 

8 अप्रेल को मैने ​असित मोदी, सोहेल रमाणी और जतिन बजाज को नोटिस भेजा है।


आपको बता दे कि जेनिफर मिस्ट्री ने बताया कि ऐसा पहली बार नही हुआ है, जब उनके साथ यौन शोषण हुआ है इससे पहले भी कई बार उनके साथ बदतमीजी हुई है।

‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ actress Jennifer Mistry accuses Asit Modi of sexual harassment news , image
actress Jennifer Mistry

वही आज तक से वार्तालाप करते हुए जेनिफर ने बताया शुरू से ही असित जी कई बार बोलते थे, अरे ब​​हुत अच्छी लग रही हो, उन्होंने मुझे एक बार पूछा था कि तुम क्या पीती हो?

मैने बिंदास होकर कहा व्हिस्की इसके बाद वह बार — बार मुझे कहते थे , आ जाओ​ व्हिस्की पीते है, यह मजाक में बोलते है, लेकिन 2019 में हमारी पूरी टीम सिंगापुर गई थी, उस दिन मेरी मैरिज एनिवर्सरी थी, रात को उन्होंने मुझसे कहा अब तुम्हारी मै​रिज एनिवर्सरी खत्म हो गई है, तो कोई गिल्ट नहीं रहेगा।

आ जाओ मेरे कमरे में दोनों व्हिस्की पीते है, यह बात सुनकर मै हैरान रह गई थी फिर एक दिन उन्होंने कहा— बड़ी सुंदर लग रही हो,ऐसा मन कर रहा है पकड़कर किस कर दू मै उनकी ये बात सुनकर कांपने लगी थी।

मैने अपने दो क्लीग्स को इस बारे में बताया एक ने असित मोदी को खूब सुनाया, दूसरे ने मुझे असित मोदी के सामने प्रोटेक्ट करने की कोशिश की उन्होनें कई मौके पर सेक्शुअल कमेंटस किए है। जेनिफर ने कहा कि एक बार मुझे सेक्सी बुलाया और एक बार मेरे गाल खींचने लगे।

यह आरोप जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने आज तक से बात मे कहा है।