मित्रों आज हम इस लेख के माध्यम से चाइनीज़ भाषा में "थैंक यू" का अनुवाद करो , और चाइनीज़ भाषा के सम्पूर्ण जानकारी एंव कोर्सेज के...
मित्रों आज हम इस लेख के माध्यम से चाइनीज़ भाषा में "थैंक यू" का अनुवाद करो , और चाइनीज़ भाषा के सम्पूर्ण जानकारी एंव कोर्सेज के बारे में जानेंगे।
चाइना की महत्वपूर्ण भाषा मैंडरिन है। और इसे सीखने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप प्रतिदिन इसकी प्रैक्टिस करते हैं, तो इसे सीखना बहुत आसान है।
![]() |
चाइनीज़ भाषा में "थैंक यू" का अनुवाद करो |
चलिए सबसे पहले जानते हैं कि इतनी सारी लैंग्वेज में से आपको चाइनीज ही क्यों सीखनी चाहिए।नंबर एक दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली लैंग्वेज में से मैंडरिन सेकंड नंबर पर है।
आप जानते हैं कि लार्जेस्ट पॉपुलेशन चीन की है लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि इंग्लिश के बाद जिंस भाषा को सबसे ज्यादा बोला जाता है। उसमें मैंडरिन का नाम शामिल है।
दुनिया में टोटल 15% लोग मैंडरिन चाइनीज बोलते हैं। मैंडरिन बोलने वाली ज्यादा लोग चाइना के अंदर ही रहते हैं, लेकिन आपको मलेशिया, सिंगापुर और ताइवान में भी इसके नेटिव स्पीकर्स मिल जाएंगे। इसके अलावा ऑल ओवर वर्ल्ड चाइनीज लोग ट्रैवल करते हैं। और रहते भी हैं। हो सकता है आपके आस पास ही कोई मैंडरिन स्पीकर मिल जाए।
नंबर दो चाइनीज स्पीकर की काफी, डिमांड रहती है। पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स और कम्पनीज़ में यहाँ तक कि रिटेल स्टोर पर भी हर जगह ऐसे एंप्लॉईज को हायर किया जा रहा है।
जो चाइनीज कन्स्यूमरऔर टूरिस्ट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करने के लिए चाइनीज बोल सके। और ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले कुछ डेकैड में चाइना इकोनॉमिक पावर हाउस बनकर सबके सामने आई है।
बहुत सारे ऐसे फील्ड है जहाँ चाइनीज लैंग्वेज स्पीकर अपना कैरियर बना सकते हैं, जैसे इंटरनेशनल ट्रेड ऐंड मार्केटिंग।एजुकेशनल कंसल्टेंट टुरिज़म और रिटेल सप्लाई चैन मैनेजमेंट और गवर्नमेंट और सिटी काउन्सल स्टाफ इत्यादि।
नंबर तीन ऑथेंटिक चाइनीज कल्चर को समझने के लिए चीन की हिस्टरी 5000 साल पुरानी है, जिसमें इनके पूरे आठ म्यूसिक और पोएट्री का कल्चर फैला हुआ है।
जब आप इन के नेटिव लैंग्वेज में इनके कल्चर के बारे में पढ़ते हैं तो आपको ज्यादा ऑथेंटिक चीजें पता चलती है। आप इसे समझकर इंग्लिश या नेटिव लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
जिससे आपके कैरिअर का एक और रास्ता खुल जाता है। आप इनके ट्रेडिशनल सेलिब्रेशन्स जैसे चाइनीज न्यू इयर और मिड ऑटम फेस्टिवल लिटरेचर, पोएट्री आर्ट, कैलिग्राफी, आर्किटेक्चर और फूड के बारे में ज्यादा ऑथेंटिक चीजें कलेक्ट कर, रिसर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा और भी कई रीजन्स है जिसके लिए आप चाइनीज सीख सकते हैं। हर इंसान का अपना रीज़न होता है। कोई कैरियर के लिए सीखना चाहता है। तो कोई ट्रैवल और मैंडरिन स्पीकिंग कंट्री में सेटल होने के लिए। तो चलिए अब जान लेते हैं। कि आप आसानी से चाइनीज कैसे सीख सकते हैं।
स्टेप 1
मेंडरिन सुनना शुरू करें आपको शुरू के दो महीने सिर्फ सुनने पर ध्यान देना है। मेंडरिन लैंग्वेज की स्क्रिप्ट अलग होती है तो अगर आपकी नेटिव लैंग्वेज की स्क्रिप्ट रोमन है। तो आपको शुरू में मैंडरिन लैंग्वेज को सुनने के साथ उसे बोलना भी है।
आप उसका प्रनन्सीएशन रोमन में कर सकते हैं। इसे चाइनीज में पिन कहा जाता है। शुरुआत में किसी ऐसी भाषा के कैरेक्टर्स का इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल होता है।
जिसका प्रनन्सीएशन कैसे करना है यही आपको नहीं पता हो। इसलिए शुरुआत में आपको मैंडरिन लैंग्वेज को सिर्फ सुनना और पीछे पीछे दोहराना है, चाहे आपको उसका मतलब पता हो या ना हो जब आप लगातार एक या दो महीने ऐसा कर लेंगे और उसके बाद इसके कैरेक्टर्स याद करना शुरू करेंगे तो आपको यह कैरक्टर्स कुछ जाने पहचाने लगेंगे। क्योंकि आप इन्हें लगातार दो महीने से सुन रहे हैं।
आपको इन दो महीने मैंडरिन के डायलॉग सुनने हैं। और उनके रोमानी सेशन वर्जन में उन्हें प्रनाउन्स करना है। जिसे आज पिन इन कहा जाता है। इसे चाइना ने ही डेवलप किया था।
इसे का फॉर्म कहा जाता है। इसके बाद आपको पॉडकास्ट ऐंड ऑडियोबुक सुनना शुरू करना है। लिंक पर बहुत सारे मैंडरिन चाइनीज की छोटी छोटी कहानियाँ आपको मिल जाएगी। जो शुरुआत के लिए बहुत बढ़िया है।
स्टेप 2
कैरेक्टर्स में मोराइस करें। दो महीने तक लगातार ऐसी भाषा सुनना जिसके कैरेक्टर्स को आप जानते भी नहीं है। आपके मन में उस लैंग्वेज के कैरेक्टर्स को सीखने के लिए इंस्पायर करती है। और जवाब डिसाइड कर लेते हैं कि आपको इसके कैरेक्टर्स याद करने है।
तो आप रोज़ इसे आधे से 1 घंटे याद करें। आपको रोज़ इसे याद करना है। चाहे आप जीस भी तरीके से याद करें लेकिन आपको रोज़ इसकी अभ्यास जरूर करनी है। क्योंकि आप जिस स्पीड से इसे याद करेंगे।
उसी स्पीड से भूल भी जाएंगे। अगर रोज़ प्रैक्टिस नहीं की तो, कैरेक्टर्स याद करने के बाद आप इनसे शब्द बनाए। रोज़ शब्दों से खेले। नए शब्द जोड़ें जिससे आपकी प्रैक्टिस भी होगी। और आपको नए वर्ड्स क्रिएट करने में मज़ा भी आएगा।
इस टाइप में बहुत डेडिकेशन की जरूरत होती है। आपको कैरेक्टर्स याद करने में बहुत टाइम लग सकता है लेकिन अगर आप रोज़ इसके प्रैक्टिस करते हैं तो फिर आप इसे कभी नहीं भूलेंगे।
स्टेप 3
रूल्स की जगह पैटर्न्स को याद करें जब आपको लग सकता है कि हर जगह ग्रामर रोज़ पर फोकस करने को कहा जाता है। तो हम आपको उल्टा करने को क्यों कह रहे हैं? लेकिन अगर आप टफ ग्रामर के रूल्स को याद करने में लगेंगे तो इसमें 1 साल निकल जाएंगे। और तब भी वह पूरी तरह से आपको याद नहीं होगा।
इसकी जगह आप sequence और पैटर्न्स पर फोकस करें। Harriet mills और P.S. NI की एक किताब है। ''इन्टरमीडिएट रीडर इन मॉडर्न चाईनीज़'' इस में अच्छी तरह से बताया गया है। कि आप को कैसे पैटर्न को पहचानना है।
चाइनीज ग्रामर इन्कम्प्लीट है। उसमें इंग्लिश, ग्रामर या किसी और लैंग्वेज के ग्रामर की तरह कोई डिक्लेरेशन declensions ,conjugation,genders, verb aspect या कॉम्प्लिकेटेड ट्रैन्स नहीं है।
इसलिए आप पैटर्न्स पर फोकस करें, उन्हें अकेले में रिपीट करे लिखें और फिर बाकी लोगों के सामने ही बोले।
स्टेप 4
अगर आपको बाकी लोगों से ज्यादा तेज सीखना है तो इसका एक ही तरीका है आपके हाथ में जो भी आए उसे पढ़ डालिए, जितना ज्यादा हो सके। उतना पढ़िए। अब आज डिजिटल वर्ड में अगर आप पेपर मटिरीयल नहीं पढ़ना चाहते हैं, तब भी आप डिजिटल बुक्स, आर्टिकल्स, स्टोरीज तो पढ़ ही सकते हैं। आप पढ़ने की शुरुआत छोटी छोटी कहानियों से कर सकते हैं।
स्टेप 5
सबटाइटल के साथ मूवीज़ और टीवी सीरियल्स देखें जब आप चाइनीज सीखना शुरू कर दें।तो अपना टारगेट बनाएं की आपको हर वीक एक चाइनीज मूवी चाइनीज सबटाइटल के साथ देखना है।
चाइनीज सबटाइटल के साथ मूवी देखते वक्त आपको सबटाइटल पढ़ना भी है, जिससे आपकी रीडिंग हैबिट अच्छी होगी। और जल्दी जल्दी चाइनीज पढ़ पाएंगे। आप अपनी रीडिंग हैबिट को और भी अच्छा बनाने के लिए Fluentu की सबटाइटल विडीओ को देख सकते हैं। Fluentu रियल विडीओ देता है। जैसे म्यूजिक, वीडियोज़, मूवी, न्यूज और इन्स्पाइरिंग टॉक्स और इन वीडियोज़ को लेसन्स में कन्वर्ट कर देता है।
स्टेप 6
vocabulary को याद करें जब आप चाइनीज सीखना शुरू करते हैं। तो आपको दो काम रोज़ करने हैं। पहला तो यह कि आपको चाइनीज कैरेक्टर्स को अच्छे से याद करना है।
इसके साथ ही जो दूसरा काम आपको करना है वह यह है कि आपको रोज़ चाइनीज vocabulary के कई सारे वर्ड्स याद करने है। जब आप चाइनीज बोलना शुरू करेंगे तो आपको खूब सारे वर्ड्स और सेन्टेन्स की जरूरत होगी जो कि आप vocabulary याद करने पर ही यूज़ कर पाएंगे।
स्टेप 7
नेटिव स्पीकर से बात करें अगर आप अपने चाइनीज लैंग्वेज को इम्प्रूव करना चाहते हैं। और चाहते हैं कि आप बाकी लोगों से ज्यादा फास्ट सीखें तो आपको पहले दिन से ही उस भाषा में ग्रीटिंग देना आना चाहिए। और इसका इस्तेमाल आप चाइनीज नेटिव स्पीकर्स पर कर सकते हैं।
तो आप नेटिव स्पीकर्स को ढूंढेंगे, कैसे? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहा रहते है आप ऑनलाइन पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं।
ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट्स है।
आइ टॉकी यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप नेटिव स्पीकर्स को ढूंढ सकते हैं। यहाँ मेंबरशिप लेने में मामूली रुपये लगते हैं और फिर आप यहाँ से चाइनीज सीख भी सकते हैं और नेगेटिव स्पीकर से जुड़ भी सकते हैं। अगर वो आपके आस पास है तो आप उनसे बात करके मिल भी सकते है।
Meetup.com यहाँ से भी आप चाइनीज नेटिव स्पीकर से मिलने का प्रोग्राम बना सकते हैं। और ऑनलाइन तो कई लोग यहाँ रोज़ मीटिंग करते हैं। आप उनसे जुड़ सकते हैं।
हैलो टॉल्क ऐप आप अपने फ़ोन में हैलो टॉक इन्स्टॉल कर सकते हैं। यह ऐप आपको ऐसे लोगों से जुड़ता है। जो आपकी ही तरह चाइनीज लैंग्वेज सीख रहे हैं।
इन लोगों के साथ आप आराम से बातचीत कर सकते हैं और अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं।
स्टेप 8 चाइनीज लैंग्वेज का कोई कोर्स करे, आपको हमने जो भी स्टेप बताये, उसे फॉलो करके आप खुद से ही घर पर ही चाइनीज सीख सकते हैं। लेकिन अगर आपको किसी बड़े प्राइवेट अथवा गवर्नमेंट फर्म में काम करना है।
या फिर मैंडरिन लैंग्वेज स्पीकर कंट्री में कोई जॉब करनी है। तो आपको उसके लिए एक सर्टिफिकेट की जरूरत होगी। कि आपने इस लैंग्वेज को किस इन्स्टिट्यूट या कॉलेज या यूनिवर्सिटी से सीखा है।
इसमें आप डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इंडिया में बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट इन्स्टिट्यूट हैं।
जहाँ से आप ये कोर्स कर सकते हैं। आप चाहे तो Coursera, Udemy से कोर्स कर सकते हैं और फीस पे कर के सर्टिफिकेट ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन यह कोर्स करना चाहते हैं तो आप प्राइवेट कोचिंग ले सकते हैं जिसे आप 12 वीं के बाद ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन हमारी सलाह यह होगी, कि आप किसी यूनिवर्सिटी से स्पैनिश लैंग्वेज का कोर्स करें। क्योंकि यूनिवर्सिटी के कोर्स पूरा होने पर एक तो वहाँ प्लेसमेंट का ऑप्शन मिल जाता है। और दूसरा यूनिवर्सिटी का टैग ज्यादा सक्सेस दिला सकता है।
कुछ फेमस कॉलेज जहाँ प्लेसमेंट फैसिलिटीज़ है, वह निम्न है।
- New Delhi YMCA
- Ponicherry University
- JNU जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
- Delhi University
- University Of Mombai
- Visva Bharati University
- BHU बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी,
- Best Bngal
- University Of Mysore
- Gujarat University
आप इन सभी यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं, की कब एडमिशन होते हैं और ऐडमिशन प्रोसेस क्या है।
FAQ
चाइनीज़ भाषा में "थैंक यू" का अनुवाद करो
China ki Language kya hai
चीनी भाषा में नमस्ते कैसे बोले?
चाइनीज़ भाषा में गुड मॉर्निंग को क्या कहते है?
चाइनीज़ भाषा में गुड नाइट को क्या कहते है?
दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको चाइनीज लैंग्वेज से रिलेटेड हमारा यह लेख पसंद आया होगा।