google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Climate Agenda: वाराणसी में क्लाइमेट एजेंडा द्वारा किया गया यह मांग - Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Climate Agenda: वाराणसी में क्लाइमेट एजेंडा द्वारा किया गया यह मांग - Purvanchal Samachar

वाराणसी: क्लाइमेट एजेंडा द्वारा साइकिल से सन्तुलन से अभियान के तहत जगतपुर डिग्री कॉलेज वाराणसी के पास हथेलियों की छाप से युवाओं का समर्थन दर...

वाराणसी: क्लाइमेट एजेंडा द्वारा साइकिल से सन्तुलन से अभियान के तहत जगतपुर डिग्री कॉलेज वाराणसी के पास हथेलियों की छाप से युवाओं का समर्थन दर्ज किया। इस अभियान की मुख्य मांग शहर में प्रस्तावित नवीन सड़कों के निर्माण में साइकल पद का निर्माण सुनिश्चित किया जाए। 

Climate Agenda: वाराणसी में क्लाइमेट एजेंडा द्वारा किया गया यह मांग - Purvanchal Samachar image
Climate Agenda

साइकिल पद के किनारे पौधारोपण किया जाए, सोलर आधारित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए एवं साइकल लेन परअन्य मोटर वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित हो। Climate Agenda क्लाइमेट एजेंडा की इस पहल के बारे में निर्देशक एकता शेखर बताती हैं, कि साइकिल से संतुलन अभियान वाराणसी से शुरू होकर प्रादेशिक स्तर तक साइकल पद की मांग रखेगा। 

क्लाइमेट एजेंडा हमेशा सभी पर्यावरणीय मुद्दों पर रचनात्मक तरीके से आमजन को जोड़ता आया है। आज भी सैकड़ों आमजन व युवाओं ने रंगीन हथेलियों की छाप देकर अपने शहर में साइकिल लेन के निर्माण की मांग रखी। निर्देशक एकता जी  साइकल लेन की आवश्यकता को विस्तार से बताती हैं। 

गतिविधि में शामिल मुख्य से सभी लड़कियों का मानना है, कि उन्हें साइकिल चलाते समय सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे आज भी सड़कों पर लड़कियां या महिलाएं साइकिल चालक असुरक्षित महसूस करते हैं, दुर्घटना का भय सदैव बना रहता है। उचित स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था का अभाव भी असुरक्षा का एक प्रमुख कारण है। 

लड़कियों के लिए साइकल केवल आवाजाही का साधन नहीं है, बल्कि वह उन्हें आत्मनिर्भरता का बोध भी कराता है। इसके साथ ही मोटर वाहनों की संख्या में इजाफा होने से साइकिल चालकों की प्रेरणा में भी कमी आ रही है, जिसके कारण गरीब वर्ग इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी हैं। 

साइकिल से संतुलन के इस दूसरे दिन की गतिविधि में मुख्य रूप से सीमा, गुलाब,आशा, अनुराधा, अनु, पायल, काजल, अदिति, अवलेश, श्वेता, रवि समेत बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी रंगीन हथेलियों की छाप से साइकल पद के निर्माण की मांग किया।


यह भी पढ़े— आई फ्लू