मौसम विभाग: यदि आपके मन में यह जिज्ञासा है कि मौसम विभाग बारिश कब होगी तो यह जानकारी आपके लिए है। उत्तर भारत में भारी बारिश का एक दौर फिर ...
मौसम विभाग: यदि आपके मन में यह जिज्ञासा है कि मौसम विभाग बारिश कब होगी तो यह जानकारी आपके लिए है। उत्तर भारत में भारी बारिश का एक दौर फिर से शुरू होगा। दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी यूपी, राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में जगह जगह जमकर बरसात होगी।
![]() |
बारिश मौसम विभाग: |
आज से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज से उत्तर पश्चिम भारत में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में हैं। ऐसे में भारी बारिश का नया अलर्ट जरूर परेशानी बढ़ा देगा।
मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। उत्तर पश्चिम भारत में आज से 28 जुलाई के बीच उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग बारिश कब होगी
विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 26 और 27 जुलाई को अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश समेत कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है।
28 जुलाई तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान आज और कल ओडिशा में कुछ स्थानों पर बहुत अधिक बारिश हो सकती है। तो मुंबई समेत महाराष्ट्र के आठ जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन गनीमत यह है कि बारिश का यह दौर इस हफ्ते के आखिर में खत्म हो जाएगा।भारी बारिश के अनुमान के बीच आज महाराष्ट्र के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
तटीय और पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्रों में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, पुणे, कोल्हापुर, सतारा जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। बुधवार को ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सतारा, पुणे, यवतमाल, चंद्रपुर, गढ़चिरौली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक हालांकि इस हफ्ते के आखिर में महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों के वापस ग्रीन येलो ज़ोन में वापस आने का अनुमान है।
पिछले 10 दिनों से महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्से खासतौर से तटीय कोंकण, पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी क्षेत्र भारी बारिश से जूझ रहे। जिसके चलते बाढ़, पहाड़ी, भूस्खलन, खेतों, घरों और सार्वजनिक निजी संपत्तियों के बड़े हिस्से में पानी भर गया है।अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में बीते 24 घंटे में 100 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। पिछले एक हफ्ते में मुंबई में हो रही बारिश की वजह से शहर को पानी की आपूर्ति करने वाली सात झीलों में पानी का भंडार बढ़कर 52.84% हो गया है।