google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Jailer Movie: खत्म हुआ इंतजार, रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के ऑडियो लॉन्च की तारीख आई सामने - purvanchal samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Jailer Movie: खत्म हुआ इंतजार, रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के ऑडियो लॉन्च की तारीख आई सामने - purvanchal samachar

रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म जेलर को लेकर चर्चा में है। 10 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज होगा। तो हमने सोचा क्यों ना उनके बा...

रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म जेलर को लेकर चर्चा में है। 10 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज होगा। तो हमने सोचा क्यों ना उनके बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग चीजें आपको बताई जाए?  

Jailer Movie: खत्म हुआ इंतजार, रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ के ऑडियो लॉन्च की तारीख आई सामने - purvanchal samachar image
Jailer Movie

तारीख 12 दिसंबर 1950 जगह बेंगलुरु पुलिस कॉन्स्टेबल रहे। मराठी मूल के रामोजी राव और उनकी पत्नी जीजाबाई के घर बेटे का जन्म हुआ।

​जिसका नाम रखा शिवाजी राव गायकवाड़ यह मराठा शासक शिवाजी महाराज के नाम से प्रेरित था। 

9 साल की उम्र में रजनीकांत के सिर से माँ का साया उठ गया। पिता के रिटायरमेंट के बाद परिवार के गुजारे की जिम्मेदारी शिवाजी पर आई, जिसे पूरा करने के लिए कम उम्र में ही उन्होंने कुली का काम किया, लेकिन लाइव ट्रैक पर आई बस कंडक्टर की नौकरी से। 

जी हाँ, दरअसल शिवाजी बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर का काम करते थे। इसी दौरान कर्नल प्ले राइटर टोपी मुनिअप्पा के कहने पर शिवाजी ने एक प्ले में हिस्सा लिया। दिलचस्पी बढ़ी इस कदर की परिवार के खिलाफ़ जाकर मद्रास फ़िल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग कोर्स किया। 

अब सवाल यह आता है कि शिवाजी को रजनीकांत किसने बनाया? इन्हीं की फ़िल्म में रजनीकांत को अपना पहला ब्रेक भी मिला। फ़िल्म थी तमिल मूवी अपूर्व रंग आंगन 1975 में आई इस फ़िल्म में 25 साल के रजनीकांत ने महज 15 मिनट का रोल किया था, जिसे किसी ने नोटिस भी नहीं किया। 

लेकिन रजनीकांत ने अपना ऐसा जादू चलाया कि 2 साल में ही कई बड़ी फ़िल्में की थलाइवा की दीवानगी ऐसी रही कि उन्हें बड़े पर्दे पर देखते ही फैन्स इतने सिक्के उछालते की पर्दा ही फट जाता। इसे देखते हुए थिएटर में सिक्के ले जाने पर बैन लगा दिया गया था। साउथ में फॉलोअर्स उन्हें भगवान की तरह पूछते हैं। 

इनके नाम पर फैन्स ने मंदिर भी बनवाया है। सिर्फ इतना ही नहीं 2016 में आई उनकी फ़िल्म कबाली के लिए साउथ में कई कंपनियों ने छुट्टी डिक्लेयर कर दी थी।रजनीकांत के 66,000 रजिस्टर फैन क्लब हैं, वहीं बिना रेजिस्टर्ड अनगिनत हैं। 

फैन्स का दबदबा इतना ज्यादा है कि फिल्म मेकर्स रजनीकांत को मूवी में मरते हुए दिखाने से बचते हैं। इसे फ़िल्म थलापति रजनी के एग्जाम्पल से समझिए। मणिरत्नम की इस फ़िल्म में रजनीकांत को मरता हुआ दिखाया जाना था, लेकिन दंगों के डर से मेकर्स ने सीन ही री शूट कर लिया।

मेकर्स को डर था की ये सीन फैन्स के लिए दर्दनाक होगा जिसे कोई देखने नहीं आया तो फ़िल्म फ्लॉप हो जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत ऐसे इकलौते भारतीय एक्टर हैं जिनके नाम पर सीबीएससी में एक पूरा चैपटर दिया गया है। 

बात करें रजनीकांत की लग्जरी लाइफ की तो उनके पास चेन्नई के सबसे पॉश इलाके में 35,00,00,000 का।और बेंगलुरु में ₹45,00,00,000 का आलीशान बंगला है। मर्सिडीज बेन्ज़ वैगन और लेम्बोर्गिनी उरुस जैसी गाड़ियां है।

वह देश के उन चुनिंदा हस्तियों में शामिल हैं जिनके पास रोल्स रॉयस है जिसकी कीमत तकरीबन ₹17,00,00,000 है। रजनीकांत के पास करीब 430,00,00,000 की संपत्ति है और उनकी गिनती देश के सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्स में होती है। इसके लिए हाल ही में उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत अपनी कमाई का आधा हिस्सा दान करते हैं। अब उनके फ़िल्म जेलर आ रही है जिसके लिए उन्होंने ₹150,00,00,000 लिए हैं। गाना रिलीज होते ही फैन्स के बीच छा गया है। अब मूवी क्या कमाल करती है यह देखने वाली बात होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं