टमाटर की महंगे दामों के चलते अब टमाटर चोरी होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक खबर हरदोई से आई है जहाँ टमाटर चोरी होने का मामला साम...
टमाटर की महंगे दामों के चलते अब टमाटर चोरी होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक खबर हरदोई से आई है जहाँ टमाटर चोरी होने का मामला सामने आया है। हरदोई की एक सब्जी मंडी से चोरों ने एक दुकान से कई किलो टमाटर और आलू चुरा लिए। मंडी परिसर में टमाटर और आलू की चोरी से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरे प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
दरअसल, हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में ही लखनऊ रोड स्थित सब्जी मंडी में थोक सब्जी का व्यापार होता है, जहाँ से सब्जी व्यापारी अलग अलग इलाकों में सब्जियां बेचते हैं। लेकिन मंडी से सब्जी चोरी की वारदात से हर कोई हैरान है, जिसे व्यापारी की दुकान से सब्जी चोरी हुई है। उसका कहना है। कि उसके यहाँ से करीब 12,000 की सब्जी व अन्य सामान चोरी किया गया है। बता दें कि इन दिनों टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। थोक में टमाटर जहाँ ₹120 से ₹130 तक किलो मिल रहे हैं, तो वहीं आम आदमी इसे करीब ₹150 किलो तक खरीद पा रहा है।