google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Eye Flu: आई फ्लू का कहर, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव - Conjunctivitis Case - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Eye Flu: आई फ्लू का कहर, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव - Conjunctivitis Case

 पिंक आई अथवा आई फ्लू जिसे हम कंजंक्टिवाइटिस, दुखनी यानी की आँखों का लाल हो जाना, आँखों का चिपकना, उनका सूज जाना। इसको आइ फ्लू या कंजंक्टिवा...

 पिंक आई अथवा आई फ्लू जिसे हम कंजंक्टिवाइटिस, दुखनी यानी की आँखों का लाल हो जाना, आँखों का चिपकना, उनका सूज जाना। इसको आइ फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस बोलते है। 

यह टॉपिक इसलिए जरूरी है क्योंकि यह एक ऐसी बिमारी है, जो एक आदमी से दूसरे आदमी दूसरे से तीसरे और

 वह पूरी सोसाइटी कम्यूनिटी में स्प्रेड हो जाती है। अगर उनको टाइम पीस की समझ ना हो। आई फ्लू देश में इस समय बहुत ही तेजी से फैल रहा है।

Eye Flu: आई फ्लू का कहर, क्या है लक्षण और कैसे करें बचाव - Conjunctivitis Case image
Eye Flu

आई फ्लू होता क्या है? 

आईफ्लू बेसिकली आँखों की लाली और आँखों का चिपकना और आँखों की जो पलकें है उसके आसपास सूजन आ जाना। 

यह तीन मुख्य सिम्पटम्स आई फलू के होते हैं। इसमें ज्यादातर आप की नज़र पर कोई इफेक्ट नहीं आता है। पर कई लोगों को धुंधलापन रहता है, क्योंकि जो आपकी आपकी आंखें चिपकती है। जो उसमें गाढ़ा, गाढ़ा, मावा या डिस्चार्ज निकलता है उसकी वजह से आपकी आंखें कई बार धुंधली हो जाती हैं। 

आपको देखना थोड़ा कम हो जाता है पर अगर आप आँखों को धोने या फिर उनको साफ कर लें तो वह क्लियर हो जाती है। तो कभी भी अगर आप आँखों की लाली के साथ आपकी नजर भी दब रही है यह वो कम हो रही है तो उसको आइफ्लू सोच के घर पर ना बैठे हैं। 


आइ फ्लू क्यों होता है? 

आइ फ्लू ज्यादातर जब बरसातों का मौसम होता है। जब इन्वाइरनमेंट की नमी यानी ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है तो उस टाइम पर जो इन्फेक्शन्स है। वह ज्यादा कॉमन हो जाती है।  दूसरे के संपर्क में आने से फैल सकती है, वह भी बढ़ जाती है। तो उस दौरान इस मौसम में अगर आप किसी ऐसी वस्तु जैसे  टेबल,रिमोट आदि चीजों पर हाथ लगाया और उसके बाद आँखों में खुजली होने पर मैंने इसको मसलना शुरू कर दिया, तो मैंने यहाँ की इन्फेक्शन अपनी आँखों में ट्रांसफर कर दी है। और अगर मेरी इम्युनिटी कम है, अगर मौसम में नमी ज्यादा है, तो वो इन्फेक्शन जो है वो मेरी आंख को पकड़ लेगी और इसमें बढ़ना शुरू हो जाएगी। और जब मैं सुबह उठूंगा तो मेरी आंखें सूजी होंगी, चिपकी होंगी, लाल होंगी और मुझे हल्का हल्का बीच बीच में धुंधलापन भी दिख सकता है।


आई फ्लू होने पर क्या करे? 

अगर आइ फ्लू  हो जाए अगर ऐसा हो जाए तो आपको अपने आँखों के विशेषज्ञों को एक बार दिखाना है। वह आपको कुछ एंटीबायोटिक ड्रॉप्स प्रीस्क्राइब करेंगे जिससे ठीक होने में आपके 3 दिन से लेके 15 दिन तक भी लग सकते हैं। तो कृपया करके अपनी दवाई समय पर ले। 

अपनी कॉमन चीजों को यूज़ ना करे जैसे— रूमाल तौलियॉ, अपने हैन्ड्स को सैनिटाइज करें और अगर आप अपने आइ फ्लू वाले किसी रिश्तेदार को दवाई डाल भी रहे हैं तो वह डालने के बाद अपने हाथों को साबुन से या सैनिटाइजर से क्लीन करें, तो आपके घर में और आपके रिश्तेदारों में वह नहीं फैलेगा और अपनी दवाई नियमित रूप से डाले औरउसको 3 दिन से दो हफ्ते तक का टाइम दे, वो बिलकुल ठीक हो जाएगा।  किसी अच्छे आंख के विशेषज्ञ को अवश्य दिखाये।