google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी :जानिये ओमप्रकाश राजभर को लेकर क्या कहा - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी :जानिये ओमप्रकाश राजभर को लेकर क्या कहा

 Varanasi: रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुॅचे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर...

 Varanasi: रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुॅचे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भारतीय जनता पार्टी के साथ आने का स्वागत किया है। ओम प्रकाश राजभर और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात को लेकर बृजेश पाठक ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर के आने से एनडीए के परिवार की संख्या बढ़ी है। और एनडीए का कुनबा मजबूत हुआ है। वहीं उन्होंने दावा किया कि ओमप्रकाश राजभर के आ जाने के बाद उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए  डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बहुत लंबे अरसे से कयास लगाया जा रहा था कि ओमप्रकाश राजभर संगठन का हिस्सा होंगी। गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद यह स्थिति स्पष्ट हो गई है। गृह मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी भी दे दी है। और ओपी राजभर में भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह साफ कर दिया है। 

भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उनके नेतृत्व में हम प्रदेश की सभी सीटों पर यानी 80 की 80 सीटों पर भी जीत हासिल करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे एनडीए परिवार में सदस्यों की संख्या बढ़ी है और लगातार यह क्रम चलता रहेगा। हम सब जानते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय हैं।