google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 सावन 2023: सावन के पहली शिवरात्रि पर भक्तों ने किया अभिषेक और मांगा आशीर्वाद - - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

सावन 2023: सावन के पहली शिवरात्रि पर भक्तों ने किया अभिषेक और मांगा आशीर्वाद -

 सावन का शिवरात्रि आज देशभर में मनाई जा रही है। इसको देखते हुए शिव भक्तों की जबरदस्त भीड़ मंदिरों में सुबह सुबह देखने के लिए मिली। सुबह सुबह ...

 सावन का शिवरात्रि आज देशभर में मनाई जा रही है। इसको देखते हुए शिव भक्तों की जबरदस्त भीड़ मंदिरों में सुबह सुबह देखने के लिए मिली। सुबह सुबह ये मंदिरों में भीड़ जुटी हुई रही। भक्त व्रत कर सौभाग्य और सफलता की कामना कर रहे हैं। शिव के प्रिय महीने सावन की शिवरात्रि आज देशभर में मनाई जा रही है। 

सावन 2023: सावन के पहली शिवरात्रि पर भक्तों ने किया अभिषेक और मांगा आशीर्वाद — Sawan 2023: Devotees Perform Abhishek and Seek Blessings on First Shivaratri image
सावन के पहली शिवरात्रि

इसको देखते हुए शिव भक्तों की जबरदस्त भीड़ मंदिरों में सुबह से ही जुटी हुई है। भक्त व्रत कर सौभाग्य और सफलता की कामना कर रही है। वाराणसी में सावन मास के शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयाग घाट पर पवित्र स्नान किया।

यदि मेरठ की बात करें तो औघड़नाथ मंदिर में सुबह 4:00 बजे से शिवभक्त पूजा अर्चना के लिए लाइनों में लगे हुए हैं। सबसे पहले सुबह औघड़नाथ मंदिर में औघोरेश्वर बाबा का शृंगार और आरती हुई। इसके बाद मंदिर के कपाट शिव भक्तों के दर्शन पूजन के लिए खोल दिए गए हैं। 

भगवान शंकर जी का मंदिर सुबह से ही बम भोले के जयकारों से गूंज उठा भक्तों ने भोले बाबा को जल चढ़ाया और पूजा अर्चना की सावन मास में महाशिवरात्री के अवसर पर हरिद्वार के दक्षेश्वर मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जल चढ़ाया।


यह भी पढ़े:शिव चालीसा