google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 नूह: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शोभा यात्रा के दौरान हिंसक झड़प एंव पत्थर बाजी - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

नूह: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शोभा यात्रा के दौरान हिंसक झड़प एंव पत्थर बाजी

हरियाणा:  31 जुलाई को हरियाणा के नूह में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई। 2 अगस्त तक के लिए ...

हरियाणा:  31 जुलाई को हरियाणा के नूह में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। झड़प के बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई। 2 अगस्त तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। झड़प को लेकर जिले के एसपी नरेंद्र का बयान सामने आया है। उन्होंने हिंसा के पीछे का कारण मोनू मानेसर के यात्रा में शामिल होने की बात कही है। एसपी नरेंद्र के अनुसार हरियाणा के मेवात क्षेत्र में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल  की ओर से बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गयी थी। 

ban on internet services in nuh district how does any government shut down internet know the rules नूह: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शोभा यात्रा के दौरान हिंसक झड़प एंव पत्थर बाजी image

वहाँ खबर फैली कि भिवानी हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर भी यात्रा में शामिल हो रहा है। इसी को लेकर कहासुनी हुई और फिर हिंसा शुरू हो गई। मोनू मानेसर का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें वो कह रहा था। कि वह इस यात्रा में शामिल होने वाला है। मोनू मानेसर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद एक समुदाय के लोग भड़के। मोनू मानेसर ने अपने वीडियो में बाकी लोगों से भी यात्रा में शामिल होने की अपील की थी। 

जानिए कौन है मोनू मानेसर मोनू यादव उर्फ मोनू मानेसर हरियाणा में बजरंग दल की गौ रक्षा प्रमुख है।  मोनू पर कथित तौर पर गोतस्करी कर रहे वारिस नाम के शख्स का पिटाई और हत्या का आरोप हैं। 

मोनू हरियाणा सरकार की काउ टास्क फोर्स का चेहरा है। यह टास्क फोर्स मवेशियों की तस्करी और गोकशी के बारे में जानकारी जुटा और अवैध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करने का काम करता है। 

व​ही विहिप के कार्याध्यक्ष एंव सीनियर एडवोकेट श्री आलोक जी ने कहा प्रत्येक वर्ष यह यात्रा निकाली जाती है। 20,000 भक्त इसमें शामिल होते है। 

उन्होनें कहा की  एक विशेष वर्ग के लोगो के द्वारा पहले से ही पत्थर जुटाया गया, योजना के तहत हमला किया गया।

दौड़ा—दौड़ा कर मारने का प्रयत्न हो रहा था। उन्होने कहा की मुझको आश्चर्य है कि सरकार ने पर्याप्त व्यवस्था क्यो नही किया। 

31 जुलाई को नूह में हुई हिंसा के बाद फिलहाल हालात नियंत्रण में है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है। घटना के पीछे के कारण की जांच भी की जा रही है। झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई।