google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 वाराणसी: मैदागिन स्थित टाउनहाल के उत्तरी द्वार पर स्थित कई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे धाराशाही कर दिया गया - पूर्वांचल समाचार - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

वाराणसी: मैदागिन स्थित टाउनहाल के उत्तरी द्वार पर स्थित कई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे धाराशाही कर दिया गया - पूर्वांचल समाचार

 वाराणसी: इन दिनों शहर में जाम की स्थित के कारण, ऐसे में प्रशासन जाम की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन तमाम हथकंडे अपना रही है। इसी...

 वाराणसी: इन दिनों शहर में जाम की स्थित के कारण, ऐसे में प्रशासन जाम की समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन तमाम हथकंडे अपना रही है। इसी क्रम में शनिवार को सायंकाल मैदागिन स्थित टाउनहाल के उत्तरी द्वार पर स्थित कई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे धाराशाही कर दिया गया। 

Several shops located at the northern gate of the Townhall in Madagin were bulldozed and razed to the ground  —  वाराणसी: मैदागिन स्थित टाउनहाल के उत्तरी द्वार पर स्थित कई दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे धाराशाही कर दिया गया - पूर्वांचल समाचार

अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही के दौरान उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। इन लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त जंगल राज़ कायम हो गया है। खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

वाराणसी न्यायालय में लंबित होने के बावजूद शहीदे आजम भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद के साथ ही एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्ना लाल द्विवेदी के नाम आवंटित टाउनहाल उत्तरी गेट स्थित। पक्की दुकानों को ध्वस्तीकरण कर दिया गया, जबकि पक्की दुकानों को तोड़ने की नोटिस तक नहीं दी गई है। लोगों का यह भी कहना था कि इसमें से एक दुकान में करीब 7,00,000 का रेडीमेड कपड़ा भी था, जिसे नुकसान पहुंचाया गया है।