गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बैजलपुर स्थित सोमेश्वर धाम मंदिर होने वाले श्री सीताराम महायज्ञ से पूर्व में एक बड़े विशाल कलश यात्रा निका...
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के बैजलपुर स्थित सोमेश्वर धाम मंदिर होने वाले श्री सीताराम महायज्ञ से पूर्व में एक बड़े विशाल कलश यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में काफी अत्याधिक संख्या में महिलाएं एंव कन्या अपने अपने माथे पर कलश रखकर पिले वस्त्र धारण हुए यात्रा में दिखाई दिये।
![]() |
Purvanchal Samachar |
इस यात्रा से पूर्व अश्व का पूजा भी किया गया। यह यात्रा सोमेश्वर धाम से शुरू होकर विभन्न मोर्गो से होते हुए गंगा जल लेकर धाम पहुचा। इस कलश यात्रा को लेकर भक्त गण प्रसन्न नजर आये। श्री सीताराम यज्ञ में अयोध्या से साधू संत आये हुए है।
इस भव्य कलश यात्रा में काफी अधिक संख्या में भक्त शामिल रहे।