Varanasi News: अखिल भारतीय देव वंशी पटवा समाज के द्वारा सामाजिक विकास एवं सामाजिक उत्थान के लिए एक रैली निकाली जा रही है। 17 दिसंबर दिन रविव...
Varanasi News: अखिल भारतीय देव वंशी पटवा समाज के द्वारा सामाजिक विकास एवं सामाजिक उत्थान के लिए एक रैली निकाली जा रही है। 17 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे राष्ट्रीय कार्यालय सिद्धगिरीबाग से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देव वंशी के नेतृत्व में एक जनजागरण यात्रा रवाना होगी। इसके मुख्य अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी द्वारा झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया जाएगा।
![]() |
Akhil Bhartiya Dev Vanshi Patwa Samaj |
यह यात्रा अपने समाज के विकास एवं सामाजिक उत्थान के लिए निकाली जा रही है। इस आयोजन को लेकर शनिवार को सिद्धगिरी बाग स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देव वंशी, राष्ट्रीय महामंत्री आकाश पटवा, राष्ट्रीय प्रधान संरक्षक आरके सिंह देव वंशी, श्री राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद देववंशी द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के तीन प्रदेश के प्रचंड जीत की खुशी में हम सभी समाज के लोग इस यात्रा के माध्यम से अपने समाज के अलावा अन्य समाज के जन जन तक संदेश पहुंचाना चाहते है।
17 दिसंबर को बाबा विश्वनाथ के धाम वाराणसी से शुरू होकर जन जागरण यात्रा पड़ाव, सकलडीहा, चंदौली, सैदपुर, गाजीपुर के रास्ते मउ पहुंचेगी जहाँ पर एक सभा का आयोजन किया गया है। एवं रात्रि विश्राम भी होगा। अगले दिन 18 दिसंबर को यात्रा मऊ से निकलकर कोपागंज, बड़हलगंज होते हुए, बाबा गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर में सभा का आयोजन करने के उपरांत बस्ती होते हुए अयोध्या में विश्राम करेगी।
प्रातःकाल राम की नगरी अयोध्या से 19 दिसंबर को प्रभु का दर्शन करने को प्रांत बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी, जहाँ पर एक रोड शो भी होगा। एवं सभा का आयोजन भी होगा। उसके बाद यह यात्रा बछरावां होते हुए रायबरेली पहुंचेंगी। जहाँ पर रात्रि विश्राम होगा। 20 दिसंबर को रायबरेली से निकलकर प्रतापगढ़ के रास्ते नैनी, प्रयागराज होते हुए ज्ञानपुर पहुंचेगी और रात्रि में बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी पहुँचकर यात्रा का समापन हो जायेगा।
अखिल भारतीय देव वंशी पटवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव देव वंशी ने मिडिया से वार्तालाप में बताया कि हम एक जन जागरण यात्रा अपने सामाजिक निकाल रहे हैं। सामाजिक यात्रा हमारी 1200 किलोमीटर लंबी है। जो की चार दिवसीय है। हमारे हर जगह रोकने की व्यवस्था भी है। बाकी हमारे समाज के लोगों ने जगह जगह खाने पीने की व्यवस्था कर रखी है।