google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Akhilesh Yadav ने Congress को दे डाला अल्टीमेटम | BSP को रखना है तो पहले बता दे - INDIA Alliance - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Akhilesh Yadav ने Congress को दे डाला अल्टीमेटम | BSP को रखना है तो पहले बता दे - INDIA Alliance

दिल्ली: इण्डिया गठबंधन की  बैठक में मौजूद सूत्रों के हवाले से खबर है, कि दिल्ली की बैठक में समाजवादी पार्टी ने भी सख्त लहज़े में कांग्रेस को...

दिल्ली: इण्डिया गठबंधन की  बैठक में मौजूद सूत्रों के हवाले से खबर है, कि दिल्ली की बैठक में समाजवादी पार्टी ने भी सख्त लहज़े में कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की ओर से लगातार बीएसपी को लेकर बयानबाजी जारी की जा रही थी।
Akhilesh Yadav ने Congress को दे डाला अल्टीमेटम | BSP को रखना है तो पहले बता दे - INDIA Alliance, image

और ऐसे में अखिलेश यादव ने बैठक में सख्त लहज़े में पूछ लिया कि क्या कांग्रेस पार्टी गठबंधन में बीएसपी को भी शामिल करने की समर्थन में है।  बिना जवाब सुने, अखिलेश यादव ने यह भी कह डाला कि अगर बीएसपी को शामिल करना है। तो समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन से अलग हो जाएगी।

अखिलेश का ऐसा अल्टीमेटम सुनते ही राहुल गाँधी को दखल देना पड़ा और खबर यह है। कि राहुल गाँधी ने कहा कि बीएसपी को इंडिया गठबंधन में शामिल करने का कोई इरादा नहीं है। और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने को तैयार है। और जब राहुल गाँधी ने आश्वासन दिया तो अखिलेश यादव ने दोबारा बीएसपी का नाम लेना ही छोड़ दिया।