शाकाहार जागृति मंच संदीप जैन जी ने कहा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कि मध्यप्रदेश में नए CM मोहन यादव आने के बाद मीट मांस क...
शाकाहार जागृति मंच संदीप जैन जी ने कहा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कि मध्यप्रदेश में नए CM मोहन यादव आने के बाद मीट मांस की खुले में बिक्री पर पहले दिन से ही रोक लगा दी गई है। मोहन यादव जी जैन नही है, लेकिन फिर भी जैन संस्कृति के अनुसार काम किया है, जिसकी सराहना की जानी चाइए।
मैं यह पूछना चाहता हूं कि देश के संपूर्ण जैन समाज द्वारा उनका इस कार्य के लिए अभिनंदन क्यों नही किया गया ?
हो सकता था कि उनकी जगह कोई जैन मुख्यमंत्री बनता तो शायद वो भी इतना बढ़िया काम न करता।
अगर उनको पूरे जैन समाज का साथ मिले तो और अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती।
लेकिन हम जैनी बदलाव तो चाहते है लेकिन कोई अजैन बदलाव कर दे तो चुप बैठ जाते है।
किया केवल जैन मंदिर बनाने से ही जैन धर्म का प्रचार प्रसार होगा।
जमीनी तौर पर भी तो काम करना होगा।
आज जैन समाज यदि मोहन यादव जी की मीट मांस मछली की खुली बिक्री बंद कराने की पहल का सम्मान नही करता, तो समझ लीजिए, जैन समाज भगवान भरोसे है।