google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 शाकाहार जागृति मंच के संदीप जैन जी ने किया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना - Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

शाकाहार जागृति मंच के संदीप जैन जी ने किया मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना - Purvanchal Samachar

 शाकाहार जागृति मंच संदीप जैन जी ने कहा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कि मध्यप्रदेश में नए CM मोहन यादव आने के बाद मीट मांस क...

 शाकाहार जागृति मंच संदीप जैन जी ने कहा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कि मध्यप्रदेश में नए CM मोहन यादव आने के बाद मीट मांस की खुले में बिक्री पर पहले दिन से ही रोक लगा दी गई है। मोहन यादव जी जैन नही है, लेकिन फिर भी जैन संस्कृति के अनुसार काम किया है, जिसकी सराहना की जानी चाइए।

शाकाहार जागृति मंच संदीप जैन जी ने कहा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री की सराहना - Purvanchal Samachar

मैं यह पूछना चाहता हूं कि देश के  संपूर्ण जैन समाज द्वारा उनका इस कार्य के लिए अभिनंदन क्यों नही किया गया ?

हो सकता था कि  उनकी जगह कोई जैन मुख्यमंत्री बनता तो शायद वो भी इतना बढ़िया काम न करता।

अगर उनको पूरे जैन समाज का साथ मिले तो और अच्छे काम करने की प्रेरणा मिलती।

लेकिन हम जैनी बदलाव तो चाहते है लेकिन कोई  अजैन बदलाव कर दे तो चुप बैठ जाते है।

किया  केवल जैन मंदिर बनाने से ही जैन धर्म का प्रचार प्रसार होगा।

जमीनी तौर पर भी तो काम करना होगा।

आज जैन समाज यदि मोहन यादव जी की मीट मांस मछली की खुली बिक्री बंद कराने की पहल का सम्मान नही करता, तो समझ लीजिए, जैन समाज भगवान भरोसे है।