google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Bollywood News: जानिए कौन है बा​लीवुड का सबसे रइस ज्यादा पैसे वाली फैमिली | One son alone earns 2000 crores - Actress Net Worth - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Bollywood News: जानिए कौन है बा​लीवुड का सबसे रइस ज्यादा पैसे वाली फैमिली | One son alone earns 2000 crores - Actress Net Worth

 Bollywood News : नमस्कार प्रिय पाठकों आज हम बात करेंगे। बॉलीवुड की सबसे रइस मतलब सबसे ज्यादा पैसे वाले फैमिली के बारे में कि वह कौन सा एक्ट...

 Bollywood News: नमस्कार प्रिय पाठकों आज हम बात करेंगे। बॉलीवुड की सबसे रइस मतलब सबसे ज्यादा पैसे वाले फैमिली के बारे में कि वह कौन सा एक्टर है। जो सबसे ज्यादा रइस है।

Bollywood News: जानिए कौन है बा​लीवुड का सबसे रइस ज्यादा पैसे वाली फैमिली | One son alone earns 2000 crores - actress Net Worth
Bollywood News

ना कपूर और ना ही बच्चन बॉलीवुड का सबसे खानदानी नाम दानी फैमिली कोई दूसरी ही हैं। जिनके पास 5000 करोड़ रुपये का टोटल Net Worth नेट वर्थ है। और खानदान का बेटा तो अकेले 2000 करोड़ से ऊपर की कमाई करता है। तो कौन है, यह फैमिली जिसकी प्रॉपर्टी 5000 करोड़ से भी ऊपर है? 

आइए जानते हैं। दरअसल, बॉलीवुड का खानदान यानी कि सलीम खान का परिवार काफी समय से बॉलिवुड में सक्रिय है। सलीम खान से शुरू हुआ बॉलीवुड का सफर है, अब उनकी तीसरी पीढ़ी तक पहुँच चुका है। सलमान खान के पिता सलीम खान बॉलीवुड के फेमस राइटर रहे हैं। जिनकी कलम से कई हिट फिल्मों की कहानी यहाँ निकली है। 

ज़ाहिर है, कि हिट राइटर और हिट ऐक्टर्स से भरापूरा यह परिवार नेट वर्थ के मामले में भी किसी से कम नहीं होगा। इस परिवार की टोटल प्रॉपर्टी के बारे में सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। उससे भी ज्यादा हैरानी आपको यह जानकर होगी कि सलमान खान अपने दोनों भाइयों की टोटल नेटव​र्थ 

पर अकेले भारी पड़ते हैं। पिता सलीम खान भी इस मामले में उनसे आगे हैं। जी हाँ, सलमान खान खान परिवार के नाम पर दर्ज प्रॉपर्टी के 50 फीसदी के अकेले मालिक हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपये की है और रिपोर्ट में यह भी बताया गया है। सही सही आकलन करें तो उनकी टोटल नेटवर्क दो हजार नौ सौ सोलह करोड़ की है। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरे खान परिवार की मिली जुली नेटवर्क टोटल पॉंच हजार दो सौ उनसठ करोड़ की है, जिसमें से सिर्फ सलमान खान के नाम पर दर्ज हिस्सा निकालकर कैलकुलेट किया जाए तो वो पॉंच हजार दो सौ उनसठ करोड़ होता है। 

इसके अलावा खान परिवार के दूसरे मेंबर्स की बात करें तो सलमान खान की दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान नेट वर्थ मामले में उनसे ​बहुत ही पीछे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की नेट वर्थ मिलाकर उनकी नेट वर्थ लगभग ₹900,00,00,000 CR. होती है। इसमें अरबाज खान की नेटवर्थ ₹500,00,00,000 और सोहेल खान की नेट वर्थ ₹333,00,00,000 है। 

इस मामले में उनके पिता सलीम खान भी उनसे दोनों से ज्यादा आ गए हैं। उनके नेटवर्थ से 1000 करोड़ रुपए की है, जो सलमान खान, हेलन और उनके बच्चों में ईक्वली बढ़ेंगी यानी की सारे बच्चो में सारा प्रॉपर्टी बढ़ेगा। 


यह भी पढ़े: Ibomma Movie

कोई टिप्पणी नहीं