Tech News: शाहरुख खान का Hyundai Motor India Limited से रिश्ता काफी पुराना है। हमेशा देखा गया है, कि समय के साथ ये और भी मजबूत होता गया है...
Tech News: शाहरुख खान का Hyundai Motor India Limited से रिश्ता काफी पुराना है। हमेशा देखा गया है, कि समय के साथ ये और भी मजबूत होता गया है। अब इस रिश्ते को डबल स्ट्रांग करने की मेन वजह है, प्रीमियम Hyundai Ioniq 5 Electric SUV इलेक्ट्रिक एसयूवी होंडा इवनिंग फाइव, जिसे company ने खास तौर पर किंग खान को डिलिवर किया है।
![]() |
Hyundai Ioniq 5 Electric SUV |
जी हाँ, यह मौका बेहद खास है, क्योंकि हाल ही में Hyundai Ioniq 5 Electric SUV ने 1000 यूनिट विक्की का आंकड़ा पार किया है। और इसकी एक 1100 यूनिट ढंग की फ़िल्म स्टार Shah Rukh Khan को हाल ही में डिलिवर की है, जिसकी खास तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है, की यह किंग खान की पहली Electric Car है।
शाहरुख खान ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि Hyundai Ioniq 5 Electric SUV (इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक फाइव) को लेकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। यह मेरी पहली Electric Car (इलेक्ट्रिक कार) है और खुशी इस बात की है, की यह Hyundai की है। आपको बता दें, कि शाहरुख खान हुंडई के ब्रैंड ऐंबैसडर हैं। और उन्होंने इस साल ऑटो एक्सपो में आयोनिक फाइव को लॉन्च किया था।
अब खुद शाहरुख को इस Electric SUV की चाबी Hyundai Motor India Limited के एमडी और सीईओ उनसू किम बोले Hyundai India में marketing services और प्रोडक्टिव स्ट्रैटिजी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग के साथ साथ दूसरे डिग्निटी लीज की प्रेजेंस में सौंपी गई है। इस खबर के आने के बाद से फैन्स बहुत एक्साइटेड हो गए हैं, जिसके पीछे की वजह है अपने किंग खान को एक नई Car में देखने की और जब वह गाड़ी इलेक्ट्रिक कार हो, तो सोने पर सुहागा। इसी के साथ आपको यह भी बता दें, कि शाहरुख SUV का यह लेटेस्ट वर्जन खरीदने वाले बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार भी बन गए हैं।
यहाँ बता दें कि Hyundai यूनिक फाइव प्रीमियर इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली Car है। और इसकी एक्स शोरूम Price ₹45.95,00,000 है। Car में 72.6 किलोवॉट की Battery लगी है, जिसे एक चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं।
इसका इलेक्ट्रिक Motor 214.56 बीएचपी तक की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। 350 किलोवॉट DC Charger की मदद से Ioniq 5 को महज 18 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं। यह पांच सीटर Electric SUV लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है।