Bollywood News: आमतौर पर फिल्मों को बनने में काफी लंबा समय लग जाता है। लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में हैं। जो बेहद ही कम समय में शूट हो ग...
Bollywood News: आमतौर पर फिल्मों को बनने में काफी लंबा समय लग जाता है। लेकिन बॉलीवुड में कई ऐसी फ़िल्में हैं। जो बेहद ही कम समय में शूट हो गई थी। दरअसल किसी भी फ़िल्म को बनाने में ऐक्टर से लेकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और फ़िल्म की पूरी कास्ट खूब मेहनत करती है। अमूमन इन फिल्मों की शूटिंग के लिए कलाकारों की डेट से लेकर लोकेशन तक को फाइनल करना पड़ता है, जिसमें काफी सारा समय लग जाता है।
![]() |
Bollywood News |
अक्सर यह भी देखने को मिलता है, की एक फ़िल्म के बनने में कई साल तक लग जाते हैं। उसके बाद लोग फ़िल्म को बिग स्क्रीन पर रिलीज करते हैं। हालांकि हर एक फ़िल्म के साथ ऐसा ही हो यह ज़रूरी नहीं है।
ऐसी कई फ़िल्में हैं जिनकी शूटिंग मैं उस हिसाब से टाइम नहीं लगा। इन फ़िल्म की कहानी को फिल्मों में 15 या 30 दिन का वक्त ही लगा और फ़िल्म पूरी हो गयी और जब रिलीज हुई तो लोगों को भी यह फ़िल्में खूब पसंद आई।
इन्होंने अच्छा बिज़नेस भी कर डाला।ऐसे में हम आपको आज की इस रिपोर्ट में यही बताने वाले हैं की आखिर वो फ़िल्म में कौन सी हैं जिनके शूट कुछ ही दिनों में हो गए थे। और इस लिस्ट में पहली फ़िल्म है, Haramkho (हरामखोर) जी हाँ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फ़िल्म हरामखोर मूवी साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक टीचर की भूमिका में नजर आए थे। आपको शायद जानकर हैरानी होगी।
लेकिन इस फ़िल्म को महज 16 दिनों में शूट किया गया था।इस तरह फ़िल्म की शूटिंग में एक महीना से कम का वक्त लगा था। रिटर्न साल 2015 में रिलीज हुई मूवी तनु वेड्स मन्नू रिटर्न्स वास्तव में Tanu Weds Manu मूवी की अगली स्टोरी थी। यह फ़िल्म भी ओरिजिनल मूवी की तरह ही सुपरहिट रहीं। Kangana Ranaut और R. Madhava इसमें उनकी शूटिंग महज 30 दिनों में पूरी हो गयी थी।
तनु वेड्स मन्नू रिटर्न्स में कंगना रनौत का डबल रोल ऐंगल भी दर्शकों को काफी अच्छा लगा था Ki and Ka यह फ़िल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें करीना कपूर और अर्जुन कपूर ने मेन भूमिका निभाई थी।
इस फ़िल्म में समाज की सोच को बदलने का एक शानदार कोशिश किया गया था, जिसे लोगों ने काफी सराहा भी। इस फ़िल्म को मिक्स रिव्यु मिले थे। यह फ़िल्म महज 45 दिनों में बनकर तैयार हो गई थी। इस फ़िल्म ने दुनियाभर में 100.33,00,00,000 रूपया से ज्यादा की कमाई की थी।
Jolly Llb 2 यह फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। हालांकि इस फ़िल्म को सिर्फ 30 दिनों में बनाया गया था। सुभाष कपूर के डायरेक्शन में इस फ़िल्म की रियल टाइम लोकेशन मे शूट की गयी थी, इसीलिए किसी अलग से किसी सेट की जरूरत नहीं पड़ी थी, जिसकी वजह से ये फ़िल्म बेहद ही कम वक्त में बनकर तैयार हो गयी थी।