Varanasi News: सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय 12 वीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हुआ। समापन समारोह में सर्वप्रथम मुख्...
Varanasi News: सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय 12 वीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हुआ। समापन समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रोफेसर भुवनचंद का भी पूर्व विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी अध्यक्ष प्रोफेसर कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया, उत्तर प्रदेश बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डुमरी के निर्देशक मुकुल पांडे तथा महाविध्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विजय शंकर मिश्र ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
![]() |
Varanasi News |
तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा वंदे मातरम्, गीत, कुलगीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। उपस्थित अतिथियों का स्वागत डॉक्टर सुनीति गुप्ता ने किया। अध्यक्ष महोदय ने मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र बुके, स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर उनका सम्मान किया।दो दिवसीय क्रीड़ा का प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण डॉक्टर अरुण कुमार दुबे ने प्रस्तुत किया।
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, बैडमिंटन, खोखो, चेस, कैरम, हाई जंप दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुई। मुख्य अतिथि ने दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को मेडल तथा पुरस्कार प्रदान किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, देश की भावना से नहीं। खेल के साथ साथ उन्होंने योग पर भी बल दिया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।
उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिए कहा। अध्यक्ष डॉक्टर कल्पलता पांडेय ने अपनेमें छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा खेलकूद में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को बधाई दी तथा महा विद्यालय व राष्ट्र का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने जीवन में कभी भी निराश ना होने को कहा समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षक, शिक्षिकाओं, छात्राओं, कर्मचारियों तथा पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन महा विद्यालय के विचार डॉक्टर विजय शंकर मिश्र ने किया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण का दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह के समापन की घोषणा की गयी। समारोह कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रह्लाद घाट की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता पांडे, डॉ। मिनी की प्रधानाचार्य नीता त्रिपाठी, सोनिया मिश्रा, श्वेता पांडे, अनीता पांडेय, डॉक्टर अभिजीत, चंदन चौधरी, संतोष तिवारी।चंद्रदीप सिंह, शुभम तिवारी, सुनील तिवारी, संतोष कुमार, दीपक मिश्र, हरेंद्र पांडेय, राहुल सिंह, मोदी का मिश्रा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्राएं मौजूद रहे।