google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 हिंदुओं को दिया गाली, मिला करारा जवाब | PM Modi पर जनता ने पर पुन: भरोसा किया | Senthilkumar on Gaumutra States - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

हिंदुओं को दिया गाली, मिला करारा जवाब | PM Modi पर जनता ने पर पुन: भरोसा किया | Senthilkumar on Gaumutra States

भारत: सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बोलने वाली पार्टी डीएमके के एक सांसद ने संसद में खड़े होकर बीजेपी की जीत का गुस्सा हिंदुओं पर निकाल दिय...

भारत: सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया बोलने वाली पार्टी डीएमके के एक सांसद ने संसद में खड़े होकर बीजेपी की जीत का गुस्सा हिंदुओं पर निकाल दिया। संसद में चर्चा के दौरान डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने कहा है, कि बीजेपी की चुनाव जीतने की शक्ति मुख्य रूप से हिंदी भाषी राज्यों तक सीमित है, या यूं कहूं कि गौमूत्र राज्य तक सीमित है। तुम लोग दक्षिण भारत नहीं आ सकते। 

हिंदुओं को दिया गाली, मिला करारा जवाब | PM Modi  पर जनता ने पर पुन: भरोसा किया | Senthilkumar on Gaumutra States
Purvanchal Samachar

सेंथिल कुमार की इस अकड़ और हिंदू विरोधी मानसिकता ने पूरे देश को गुस्सा दिला दिया है। पूरे देश में डीएमके और सेंथिल कुमार की आलोचना हो रही है। अब घबराकर सेंथिल कुमार ने माफी मांगने की कोशिश की है। लेकिन जो जहर सेंथिलकुमार फैलाना चाहते थे वो तो समाज में फैल गया।

सेंथिल कुमार ने ना सिर्फ हिंदुओं का अपमान किया है। बल्कि उन वोटर्स का भी अपमान किया है। जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया है। देश में बीजेपी को वोट देने वाले वोटर्स को कोई राक्षस बोलता है, तो कोई गोमूत्र वाला वोटर कहता है। इन सभी लोगों के मन में हिंदुओं को लेकर कितना जहर भरा हुआ है, उसका एक और उदाहरण देख लीजिये।

वामपंथी और हिंदू विरोधी लोग किसी भी राज्य की फिसड्डी विकास दर को हिंदू ग्रोथ रेट बोल कर बुलाते हैं। ताकि हिंदुओं का अपमान किया जा सके। आपको बता दें कि कई लोग अब भारत में एक नए विभाजन की मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं।

यह लोग उत्तर भारत और दक्षिण भारत में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे की यह लोग सनातन और हिंदू धर्म को इसलिए गाली दे रहे हैं क्योंकि बीजेपी अब दक्षिण भारत में मजबूत होती जा रही है।

आज आपको कुछ दिलचस्प आंकड़े बताते हैं। बीजेपी को उत्तर भारत की पार्टी बोलने वाली डीएमके दक्षिण भारत में बीजेपी से घबरा गई है। तेलंगाना के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के बाद जिस पार्टी के वोट में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है। 

वह बीजेपी ही है। तेलंगाना में 2018 के चुनावों में बीजेपी को सिर्फ 6.9% वोट मिले थे, लेकिन इस बार बीजेपी को तेलंगाना में 13.9% वोट मिले हैं। तेलंगाना में बीजेपी एक विधायक से आठ विधायक तक पहुँच गई है।

बीजेपी को तेलंगाना में इस बार 2,34,00,000 वोटों में से 32,00,000 वोट मिले हैं। तो क्या इन सभी 32,00,000 वोटों को गौमूत्र वाला वोटर कहा जा रहा है? 

दक्षिण भारत से लोकसभा में कुल 130 सीटें आती हैं। इनमें से भी सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें बीजेपी के पास है। दक्षिण भारत से बीजेपी के पास।29 सीटें हैं। यही कारण है कि दक्षिण भारत की कई रीजनल पार्टीज अब बीजेपी से घबरा रही है, ये लोग बीजेपी को जिताने के लिए हिंदू वोटर्स को गाली दे रहे हैं। सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया बोल रहे हैं।