Netherlands News: यूरोपीय देश नीदरलैंड में सबसे बड़े नेता बनकर उभरे गिर्ट वाइल्डर्स ने हजारों मुस्लिमों की नींद उड़ा दी है। गेट वाइल्डर्स ...
Netherlands News: यूरोपीय देश नीदरलैंड में सबसे बड़े नेता बनकर उभरे गिर्ट वाइल्डर्स ने हजारों मुस्लिमों की नींद उड़ा दी है। गेट वाइल्डर्स नीदरलैंड्स का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे है। वाइल्डर्स को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं।
![]() |
Geert Wilders |
उन्होंने तो खुद ही अगला प्रधानमंत्री बनने का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन इसी के साथ गिर्ट वाइल्डर्स ने एक और बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान ने पूरे यूरोप में हलचल मचा दी है। वैसे तो इस्लाम के प्रति कड़ा रुख रखने वाले गिर्ट वाइल्डर्स लगातार मस्ज़िदों को बंद करने बुर्काबैन करने और यहाँ तक कि कुरान को बैन करने की भी बात कर चूके हैं।
लेकिन इस बार तो गिर्ट वाइल्डर्स ने कहा है कि मुसलमानों को नीदरलैंड से छोड़कर ही चले जाना चाहिए। दरअसल गिर्ट वाइल्डर्स ने कुरान में ज्यादा विश्वास रखने वाले मुसलमानों को देश छोड़ने के लिए कहा है।
वाइल्डर्स ने कहा है कि ऐसे मुसलमान नीदरलैंड छोड़कर चले जाएं जो धर्मनिरपेक्ष कानूनों से ज्यादा कुरान को महत्त्व देते हैं। जो कुरान के कानून को देश से ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं। वाइल्डर्स ने कहा कि ऐसे लोगों का किसी इस्लामिक देश में जाकर रहना ही ठीक होगा। नीदरलैंड्स में उनके लिए कोई जगह नहीं है।
वैसे गिर्ट वाइल्डर्स यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि मेरा नीदरलैंड में रहने वाले सभी मुसलमानों के लिए एक साफ संदेश है। अगर आप हमारे देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को नहीं मानते। तो यह जगह आपके लिए नहीं है।
मैं इन सभी को गेट आउट कहना चाहूंगा। ऐसे बहुत है जो देश से ज्यादा कुरान को मानते हैं तो जाइए उन्हें इस्लामिक देशों में रहिये। वैसे आपको बता दें कि नीदरलैंड्स के वामपंथी, लिबरल और कट्टरपंथियों ने पूरी ताकत लगा दी है कि गिर्ट वाइल्डर्स प्रधानमंत्री ना बन पाए।
सबसे बड़े नेता होने के बावजूद गिर्ट वाइल्डर्स को कुछ पार्टियों के समर्थन की जरूरत है।लेकिन षड्यंत्र करने वाले लोगों ने पूरी ताकत लगा दी है कि गिर्ट वाइल्डर्स को समर्थन ना मिले।