Bollywood News: 1 दिसम्बर को रिलीज के बाद से रणबीर कपूर की फ़िल्म ऐनिमल (Animal) जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। क्रिटिसिजन के बीच यह फ़िल...
Bollywood News: 1 दिसम्बर को रिलीज के बाद से रणबीर कपूर की फ़िल्म ऐनिमल (Animal) जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है। क्रिटिसिजन के बीच यह फ़िल्म तारीफें भी पा रही है। और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फ़िल्म रिलीज के तीन दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
![]() |
Animal Movie OTT release date |
वही ऐनिमल फ़िल्म ने भारत में 21.43 करोड़ की कमाई की है। और अपने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 39.9 करोड़ का कलेक्शन करके सबको हैरान कर दिया है। लोग थिएटर में जा रहे हैं और फ़िल्म को एन्जॉय कर रहे हैं।
फ़िल्म को रिलीज हुए आज 5 दिन हो गए हैं। ऐसे में ऐनिमल को दर्शक भर भर कर मिल रहे हैं। इसको लेकर माउथ पब्लिसिटी भी कमाल की है। यही वजह है कि थिएटर दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं। जो ऐनिमल को थिएटर में देखने के बजाय इसके OTT रिलीज का इंतेजार कर रहे हैं।
मतलब की ओटीटी पर देखने का इंतेजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इन सबके बीच रणबीर कपूर के फैन्स के लिए एक और बड़ी गुड न्यूज सामने आ गई है। यह खबर ऐनिमल की ओटीटी रिलीज से जुड़ी हुई है।
बाकी फिल्मों की तरह ओटीटी रिलीज के बारे में जानने के लिए फैन्स को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। जी हाँ, एक अकाउंट में बताया गया है, की ऐनिमल का स्ट्रीमिंग पार्ट्नर नेटफ्लिक्स है, जिसके चलते आने वाले दिनों में Netflix User तो यह फ़िल्म देखने को मिल सकती है।
कई लोग OTT रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अक्सर फ़िल्में थिएटर में रिलीज होने के 45-60 दिन के बाद ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आ जाती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि रणबीर की ऐनिमल जनवरी के दूसरे या तीसरे वीक में ओटीटी पर आने की चान्सेस ज्यादा है। फ़िल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि डेट की अनाउंसमेंट का इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे सितारों से सजी यह फ़िल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है। हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
इन अंदाजों के पीछे वजह यह बताई जा रही है, कि लियो और जवान जैसी बड़ी फिल्मों ने इन स्ट्रीमिंग पार्टनर के लिए नेटफ्लिक्स को चुना है। ऐसे में ऐनिमल भी नेटफ्लिक्स पर आ सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अभी फ़िल्म को लेकर बस तगड़ा है। इस लिहाज से फ़िल्म अभी थिएटर में लंबी रेस का घोड़ा बनी रहेंगी।
मतलब की यह फ़िल्म भी कम से कम 30-40 दिन तक तो थिएटर में लगी रहने वाली है।और उसके बाद जनवरी में इस फ़िल्म को थिएटर से उतारकर ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।ऐसे में सुनने में यह भी आया है की ऐनिमल का एक्स्टेंडेड कट ही ओटीपी पर आएगा। मतलब यह है, कि मेकर्स ओटीटी पर फ़िल्म को 3:49 वाला वर्जन ही रिलीज कर सकते हैं।