google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Varanasi News: नरायण रे​​की सत्संग परिवार के ओर से एक पदयात्रा का आयोजन किया गया | विश्व दिव्यांग दिवस पर जागरूकता - Purvanchal Samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Varanasi News: नरायण रे​​की सत्संग परिवार के ओर से एक पदयात्रा का आयोजन किया गया | विश्व दिव्यांग दिवस पर जागरूकता - Purvanchal Samachar

Varanasi News: विश्व दिव्यांग दिवस पर  नरायण रे​​की सत्संग परिवार के ओर से   केंद्र प्रमुख अनीता भलोटिया के नेतृत्व में एक पदयात्रा का आयोज...

Varanasi News: विश्व दिव्यांग दिवस पर  नरायण रे​​की सत्संग परिवार के ओर से   केंद्र प्रमुख अनीता भलोटिया के नेतृत्व में एक पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्याँग व्यक्तियों के अधिकारों और उनके जीवन में समान अवसरों के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 

Varanasi News: नरायण रे​​की सत्संग परिवार के ओर से  एक पदयात्रा का आयोजन किया गया | विश्व दिव्यांग दिवस पर जागरूकता - Purvanchal Samachar , image , narayan reiki satsang parivar live today
 नरायण रे​​की सत्संग परिवार

तीन किलोमीटर की यह पदयात्रा धर्मसंघ से संकटमोचन मंदिर तक सभी नरायण रेकी सत्संग परिवार के सदस्यों ने राम राम की माला से तय की सारा वातावरण सकारात्मकता से भर गया। नारायण रेकी सत्संग परिवार का उद्देश्य की हर व्यक्ति तन, मन, धन और संबंधों से सवस्थ हो और सभी का जीवन उन्नति, प्रगति, सेहत और सफलता से परिपूर्ण हो। 

नरायण रेकी सत्संग परिवार के केंद्र प्रमुख अनीता भलोटिया ने कहा कि, हमारे गुरु राजेश्वरी मोदी जी,जो हम को ज्ञान देती है, की हमको कैसे पॉज़िटिव रहना है और दुनिया को कैसे पॉज़िटिव बनाना है। उनका एक सपना है की हर घर में रामराज्य हो। हर घर पॉज़िटिव वाइव्रेशन से ओतप्रोत रहे तो वो ही हम लोग फॉलो करते हैं और उसी को आज हमलोग फैलाने के लिए एक ही रैली निकाल रहे हैं। नारायण रेकी सत्संग परिवार कीराम राम की धुन के साथ इसने पूरे टाइम राम राम की धुन और नारायण नारायण का उच्चारण इसके साथ हम लोग ये आज पदयात्रा कर रहे हैं। 

मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी श्रीमती शांति देवी रूंगटा थी। अंजू जोलिया और उर्मिला डिडवानिया, अनीता,  समता डिडवानिया, रेखा सोमानी, मुक्ति मुद्रा, शिखा अग्रवाल, सीता जायसवाल, अंजू अग्रवाल, मधु अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल आदि सभी सदस्यों ने पदयात्रा शामिल रही।