Bollwood News: भूल भुलैया 3 फिल्म में छोटी पंडित का बदलेगा रोल अनोखे ढंग से गुदगुदाने आ रहे है कॉमेडी के जी हाँ, Bhool Bhulaiyaa 3 (भूल भु...
Bollwood News: भूल भुलैया 3 फिल्म में छोटी पंडित का बदलेगा रोल अनोखे ढंग से गुदगुदाने आ रहे है कॉमेडी के जी हाँ, Bhool Bhulaiyaa 3 (भूल भुलैया थ्री) के छोटे पंडित के रूप में फिर दिखेंगे राजपाल यादव अब राजपाल यादव ने बताया है, कि वह इस बार नए रंग नए ढंग में दर्शकों को लाफ्टर का डोज देंगे। तो आइये जानते हैं कि इस लेटेस्ट अपडेट में तक छोटे पंडित को लेकर किस तरह की खबर सामने आई है।
![]() |
Bhool Bhulaiyaa 3 |
देखिये सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि अक्षय कुमार इस सारा भूल भुलैया 3 में राजपाल यादव ने छोटे पंडित का किरदार निभाया था। और उन्होंने अपने किरदार से सबका दिल भी जीत लिया था। उनकी एक्टिंग, उनका काम, उनका यह वाला रोल कल्ट बन गया। ऐसे में उनके इस रोल को कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया टू में भी नए फ्लेवर के साथ रिपीट किया गया था।
और आप तीसरे पार्ट में भी उनके रोल में बदलाव होने की खबर है। दरअसल अलग अलग तरीके का काम करने की इच्छा तो हर कलाकार की होती है। चुनौतीपूर्ण तब हो जाता है जब सीक्वल या फ्रैन्चाइज़ फिल्मों में एक ही रोल को निभाते हुए उन्हें आगे बढ़ना पड़ता है। फिर उस रोल में वही ताजगी बनाए रखने के लिए।
कुछ नए ऐड के लिए उन्हें अपनी तरफ से भी खूब सारी मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में बुलबुला या फ्रैन्चाइज़ के पहले पार्ट में छोटे पंडित के रोल में वह लाल रंग के गुलाल में रंगे नजर आए थे। फिर भूल भुलैया टू में सफेद रंग में सराबोर है। अब राजपाल ने बताया है कि वो नए रंग में दिखेंगे।
जी हाँ, एक न्यूज वेब पोर्टल से वार्तालाप में राज्यपाल यादव ने इस पर खुलासा करते हुए बताया है, की भूल भुलैया 3 में छोटे पंडित को तीसरी बार देख कर लोग खुशी के मारे झूम उठेंगे क्योंकि, इसमें मेरा कार्टून जैसा किरदार है, उसमें जो बचपना है। वह उस तरह के रोल में रहना जरूरी है।
वह ऐसा किरदार है जो किसी को बुरा नहीं लगता है, ना वो किसी को किसी तरह का पहुंचा सकता है। सबसे खास बात यह है कि छोटे पंडित का करेक्टरकिरदार की कॉपी नहीं होती। ये विदूषक जैसा है, उसके दो रंग दर्शकों ने देखे है। पहले फ़िल्म में रेड कलर उस पर लगा रहता था। दूसरी फ़िल्म में सफेद अब वह रंग बदलकर नए रंग में नजर आएगा।
यह भी पढ़े: (सोने का रेट) Gold Rate
अभी और रंग आने बाकी हैं। नेचर के भी पांच रंग होते हैं। रंगों के बिना उस करेक्टर का लुक पूरा नहीं होगा। मेरा मानना है कि छोटे पंडित का किरदार सिर्फ दूसरों को खुश करने के लिए बना है।मिलाकर छोटे पंडित से जाने वाले राजपाल यादव ने साफ कर दिया है कि इस बार वो भूल भुलैया 3 में और भी ज्यादा कॉमेडी का डोस देंगे।
जिससे फ़िल्म देखने वाले दर्शकों को पैसा वसूल फीलिंग आएगी। अब ऐसे में देखने वाली बात होगी, कि इस बार राजपाल यादव छोटा पंडित बनकर किस रंग में नजर आते हैं। और कितना धमाल करते हैं। और आप बताइए भूल भुलैया 3 में कॉमेडी किंग राजपाल यादव को एक बार फिर से एक अलग रंग ढंग में देखने के लिए आप कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं?