google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 UP सरकार की मंज़ूरी Ghaziabad से NOIDA Airport के बीच दौड़ेगी Rapid Train | Railway - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

UP सरकार की मंज़ूरी Ghaziabad से NOIDA Airport के बीच दौड़ेगी Rapid Train | Railway

UP News: नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस बीच गाजियाबाद को नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट से कनेक्ट करने के लिए संब...

UP News: नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। इस बीच गाजियाबाद को नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट से कनेक्ट करने के लिए संबंधित प्रोजेक्ट का खाका तैयार हो गया है। और सब कुछ सही रहा तो बहुत जल्द आप गाजियाबाद से कुछ ही देर में नोएडा एअरपोर्ट तक का सफर तय कर सकेंगे।

UP सरकार की मंज़ूरी Ghaziabad से NOIDA Airport के बीच दौड़ेगी Rapid Train | Railway
Ghaziabad To Noida  Airport Rapid Train

गाजियाबाद से नोएडा एअरपोर्ट तक रैपिड रेल की नई कोरिडोर को यूपी सरकार ने मंजूरी दे दी है। 72.2 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 12 स्टेशन होंगे। पहले चरण के निर्माण में ग्रेटर नोएडा में 60 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी। इस कॉरिडोर में छह कोच की ट्रेनें चलेंगी। शुरुआत में हर 9 मिनट में ट्रेन मिलेंगी, लेकिन बाद में समय घटाकर चार मिनिट कर दिया जाएगा। 

नोएडा एअरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए एनसीआरटीसी ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाकर दो रूट सुझाए गए थे। एक रूट दिल्ली से न्यू अशोक नगर और दूसरा रूट गाजियाबाद की एअरपोर्ट तक का बताया था। 

कनेक्टिविटी को लेकर सोमवार को प्रदेश में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने प्राधिकरण के साथ ऑनलाइन बैठक की इसमें गाजियाबाद से नोएडा एअरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की मंजूरी दे दी गई है। एनसीआरटीसी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को पास कर दिया गया है। इस रूट से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, वेस्ट ईस्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से जोड़ा जाएगा। गाजियाबाद आरआरटीएच स्टेशन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और परी चौक के माध्यम से नोएडा एअरपोर्ट तक Rapid Train (रैपिड रेल) मार्ग की मंजूरी दी गई है। 

परी चौक पर एक साथ रैपिड रेल आकर मिलेगी। इसका निर्माण दो चरणों में होगा। पहले चरण में गाजियाबाद और एकोटेक के बीच 37.5 किलोमीटर का कोरिडोर बनेगा। यह वर्ष 2031 तक बनकर तैयार होगा।