google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Varanasi News: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन में छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया - Sunbeam College for Women - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Varanasi News: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन में छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का भव्य आयोजन किया गया - Sunbeam College for Women

 Varanasi News: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन भगवानपुर में नवागंतुक छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन रिश्ता वही सोचने का भव्य आयोजन किया गया।...

 Varanasi News: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन भगवानपुर में नवागंतुक छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन रिश्ता वही सोचने का भव्य आयोजन किया गया। सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉक्टर दीपक मधोक और निदेशिका भारती मधोक, कार्यकारी निदेशक हर्ष व दुर्गम सहायक निदेशिका प्रतिमा गुप्ता तथा कॉलेज प्रशांत का कृति श्रीवास्तव, डॉक्टर विभा श्रीवास्तव उप प्रचार्य डॉक्टर सौरभ सिंह ने समारोह का शुभारंभ तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलित करके किया।

Varanasi News: सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन  में नवागंतुक छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का  भव्य आयोजन किया गया - Sunbeam College for Women is a women's degree college in Bhagawanpur, Varanasi,
Varanasi News

उसके बाद Sunbeam कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और कव्वाली की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। ऐसा अवसर पर कार्यकारी निदेशक हर्ष मधु को सहायक निदेशिका प्रतिमा गुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में पृथक पृथक रचनात्मक कार्य, स्वच्छता के लिए लता मंगेशकर अवॉर्ड, सुधा मूर्ति अवार्ड, मधुर जाफरी अवार्ड ओपन अभिनेत्री अवॉर्ड से छात्राओं को सम्मानित किया।

सहायक निदेशिका गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य में आने वाली चुनौतियों से संघर्ष करते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्वल भविष्य के लिए कामना किया।


यह भी पढ़े