Ghazipur News: आयकर विभाग द्वारा दिनांक 16.01.2024 से 31.01.2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयकर विभाग द्वारा ददरी ...
Ghazipur News: आयकर विभाग द्वारा दिनांक 16.01.2024 से 31.01.2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयकर विभाग द्वारा ददरी घाट पर साफ़ सफ़ाई किया गया। और लोगो को अपने आवास, शहर, सार्वजनिक स्थलों को साफ़ सुथरा रखने का संदेश दिया गया। इस मौके पर आयकर अधिकारी समीर कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वंय स्वच्छ रहें और लोगों को भी इसके लिए जागरूक अवश्य करें।
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भी स्वच्छता को लेकर लोगों को प्रेरित करते रहे है।
स्वच्छता पखवाड़ा 2016 में शुरू किया गया था। जिसका मुख्य उद्वेश्य भारत के सभी मंत्रालयो एंव विभागों के कार्य क्षेत्र में स्वच्छता के मुद्वों पर गहनता से बल देना।
वही वरिष्ठ कर सहायक प्रवीण कुमार राय ने पूर्वांचल समाचार से वार्तालाप के दौरान बताया कि स्वच्छता अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है। जो स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को सामाजिक जागरूकता के माध्यम से बढ़ाने का प्रयास करता है। यह अभियान सिर्फ एक साफ और स्वच्छ माहौल निर्माण का ही नहीं है, बल्कि एक सशक्त और समर्पित समाज का निर्माण करने का भी माध्यम है।
आयकर विभाग, गाजीपुर द्वारा शहर के लोगो से भी अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाये रखने का आहवाहन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से आयकर अधिकारी, समीर कुमार श्रीवास्तव, आयकर निरीक्षक अभिषेक सिंह यादव, कार्यालय अधीक्षक शशीधर पांडे,वरिष्ठ कर सहायक प्रवीण कुमार राय, कर सहायक गोपाल प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।